• होम
  • देश
  • यूपी विधानसभा में AI से पुछे सवालों, ठहाके से गूंज उठा संसदीय हॉल

यूपी विधानसभा में AI से पुछे सवालों, ठहाके से गूंज उठा संसदीय हॉल

UP VIDHANSABHA AI
inkhbar News
  • Last Updated: August 11, 2025 13:47:00 IST

UP Vidhansabha AI : यूपी विधानसभा में आज एक विशेष सत्र रखा गया, जिसका मकसद विधायकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से अवगत कराना और तकनीकी समझ बढ़ाना था। इसी दौरान सदन में विधायक अभय सिंह को लेकर AI ने जो बातें कहीं, जिन्हें सुनकर सदन में हंसी की लहर दौड़ गई। वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। विधानसभा में आयोजित इस कार्यक्रम को चलाने की क्रिया आईटी एक्सपर्ट हर्षित और आशुतोष तिवारी ने की थी।

अभय सिंह ने चैट जीपीटी पर उठाए सवाल

विधायक अभय सिंह ने AI, जैसे कि ChatGPT, को ‘ठग’ कहा। उन्होंने कहा कि इस तकनीक के पास स्वयं की कोई जानकारी नहीं होती यह जानकारी हमें से लेता है और फिर वही हमें वापस देता है। उन्हें लगता है कि AI का डेटा भरोसेमंद नहीं है।

क्या AI राजनीतिक माहौल बता सकता है?

उन्होंने एक मज़ेदार उदाहरण यह देकर सदन को हंसाया जब उन्होंने पूछा, “अगर तीसरी विश्वयुद्ध हो जाए तो किसकी तरफ झुकाव रहेगा?” तो AI ने कहा कि अमेरिका के साथ रहना चाहिए। फिर सवाल किया कि “अमेरिका पाकिस्तान का सहयोगी है”, तो AI ने सुझाव दिया कि “आप रूस के साथ जा सकते हैं”। इस पर सदन में जोरदार ठहाके गूँज उठे।

ये भी पढ़े : Parliament Monsoon Session: SIR और ‘वोट चोरी’ पर विपक्ष का हल्ला बोल, बैरिकेड्स से कूदे अखिलेश यादव

क्या AI पर ज़्यादा भरोसा करना खतरनाक है?

अभय सिंह ने तर्क दिया कि जैसे कई बार गूगल मैप गलत डारेक्शन देता है, वैसे ही AI भी “बेड़ा गर्क” कर सकता है अगर हम उस पर अधिक निर्भर हो जाएं। उन्होंने कहा कि अस्थाई जानकारी तो AI दे सकता है, लेकिन उस पर पूरी तरह भरोसा करना जोखिमपूर्ण हो सकता है।

ये भी पढ़े : JAG पर SC का फैसला, पुरुष- महिला अभ्यर्थियों के लिए बराबर होगी पोस्ट

कुंडली पूछने पर भी दिलचस्प जवाब

उन्होंने अपनी कुंडली से संबंधित सवाल पूछा—”मेरा राजयोग कब तक रहेगा?” तो AI ने जवाब दिया कि “यह समय तक रहेगा”। लेकिन फिर विधायक ने बताया कि उनके पंडित ने पहले ही वही समय बताया था। AI ने विनम्रता से स्वीकार किया, “हां, मैं गलत था, आप सही हैं, मैंने आपका मूल नक्षत्र नहीं देखा था”। इस बात पर सदन फिर मुस्कुरा उठा।