• होम
  • देश
  • बलात्कार मामले में प्रज्वल रेवन्ना को आजीवन कारावास की सजा, स्पेशल कोर्ट ने सुनाई सजा

बलात्कार मामले में प्रज्वल रेवन्ना को आजीवन कारावास की सजा, स्पेशल कोर्ट ने सुनाई सजा

Prajwal Revanna sentenced to life imprisonment in rape case special court
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2025 17:50:59 IST

Prajwal Revanna : जनता दल सेक्युलर (JDS) के नेता और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। रेवन्ना के खिलाफ यह मामला हासन जिले के होलेनरसीपुरा स्थित उनके परिवार के फार्म हाउस में एक महिला से बार बार बलात्कार करने का है।

क्या है मामला

साल 2021 में रेवन्ना ने फार्महाउस और बेंगलुरु स्थित अपने आवास पर एक महिला से दो बार बलात्कार किया था। महिला उस समय फार्म हाउस में सहायिका के रूप में काम कर रही थी। आरोप है कि रेवन्ना ने इस अपराध को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी किया था।

कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना को यौन शोषण और बलात्कार के चार मामलों में से एक में दोषी ठहराया। इसके बाद अभियोजन पक्ष के वकीलों ने सजा बढ़ाने की अपील की थी, जिसके बाद अदालत ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

आजीवन कारावास की सजा

सजा सुनाये जाने से पहले रेवन्ना ने कम सजा की अपील की और कहा कि राजनीति में तेजी से आगे बढ़ना उनकी केवल एक गलती थी। उन्होंने अदालत से कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया। यह आरोप केवल राजनीति के कारण लगाए गए हैं। कोई महिला स्वेच्छा से शिकायत करने नहीं आई है। ये शिकायतें चुनाव से छह दिन पहले दर्ज करवाई गईं। लेकिन फिर सजा के दौरान भावुक होते हुए रेवन्ना ने कहा कि मेरा एक परिवार है। मैंने छह महीने से अपने माता-पिता को नहीं देखा। कृपया मुझे कम सजा दीजिए।

अदालत से सख्त सजा की मांग

पूर्व सांसद ने यह भी दावा किया कि महिला ने अपने पति या रिश्तेदारों से इस बारे में कभी शिकायत नहीं की थी और केवल वायरल वीडियो के बाद उसने आरोप लगाए थे। वहीं अभियोजन पक्ष ने रेवन्ना के खिलाफ महिला के बयान और सबूतों के आधार पर अदालत से सख्त सजा की मांग की थी। अदालत ने अंततः उसे दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

यह मामला राजनीतिक जगत में एक नए विवाद को जन्म दे सकता है, क्योंकि प्रज्वल रेवन्ना जनता दल सेक्युलर के प्रमुख नेताओं में से एक हैं और उनके खिलाफ इस तरह का आरोप राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।