• होम
  • देश
  • NDA संसदीय दल की बैठक में अमित शाह की तारीफ, पीएम मोदी बोले- अभी तो बस शुरुआत है

NDA संसदीय दल की बैठक में अमित शाह की तारीफ, पीएम मोदी बोले- अभी तो बस शुरुआत है

Narendra Modi
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2025 19:08:51 IST

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एनडीए के सांसदों के साथ बैठक की। एनडीए के सांसदों की ये बैठक करीब एक साल बाद हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह अब सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले केंद्रीय गृह मंत्री हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि अभी तो बस शुरुआत है। अभी लंबा रास्ता तय करना है। प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी को लेकर अब सांसद तरह-तरह के मायने निकालने में जुट गए हैं।

NDA के दलों का गठबंधन प्राकृतिक

हालांकि, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का कहना है कि ‘अभी तो बस शुरुआत है’ वाली बात प्रधानमंत्री (Narendra Modi) ने गठबंधन को लेकर कही थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए के घटक दलों का गठबंधन प्राकृतिक है। उन्होंने कहा कि 1998 में यह गठबंधन बना था। तब से अब तक हमने बहुत सफलताएं हासिल की हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि हमें आगे भी बड़ी सफलताएं हासिल करनी हैं।

सभी इलाकों में करना है काम

उन्होंने आगे कहा कि एनडीए के सभी दलों को सभी इलाकों में साथ काम करना चाहिए। भले ही किसी दल के पास कहीं ताकत हो और कहीं वह कमजोर हो, लेकिन सभी को साथ काम करना चाहिए। इस दौरान एनडीए के नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को सम्मानित भी किया। इसके अलावा बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया गया और आतंकियों के खात्मे के लिए चलाए गए ऑपरेशन महादेव पर भी चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें: “क्यों किसी जाति या धर्म विशेष…”, पंचायती राज विभाग के जरिए अखिलेश यादव का योगी सरकार पर निशाना

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह देश के सबसे लंबे कार्यकाल वाले गृह मंत्री बन गए हैं। उन्होंने बीजेपी के ही दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को पीछे छोड़ यह कीर्तिमान हासिल किया है। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दूसरे कार्यकाल के बाद से ही अमित शाह गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वह इस पद पर इतने समय तक बने रहने वाले पहले गृह मंत्री हैं। एनडीए की ये बैठक एक साल बाद हुई है। इससे पहले 2 जुलाई 2024 को बैठक हुई थी।

यह भी देखें: Jammu and Kashmir News: 370 हटने के बाद Kashmir में उम्मीदें, सियासी गलियों में बहसें! | Top News