PM Modi Reaction on Tariff : भारतीय देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को टैरिफ (Tariff) पर करार जवाब दिया है। इस बीच भारत और अमेरिका के रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। भारत की हरित क्रांति के जनक प्रोफेसर एमएस स्वामीनाथन की 100 वीं जन्म जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने साफ शब्दों में जवाब दिया।
पीएम मोदी ने सम्मेलन में कहा, ”मुझे किसानों के हितों की रक्षा के लिए कीमत चुकानी पड़ेगी तो मैं इसके लिए तैयार हूं।” इस विषय में भारत ने अमेरिका को पहले ही स्पष्ट शब्दों में कहा दिया था कि वो कृषि और डेयरी सेक्टर के लिए कोई समझौता नहीं करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपने किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को रूस के साथ तेल व्यापार करने के लिए भारत पर 25 % टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इसी बीच 25 % टैरिफ के साथ अमेरिका ने अब भारत पर कुल 50% टैरिफ लगा दिया है।
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले हफ्ते भारत से आयात होने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वे भारत पर रूस के साथ व्यापार करने के लिए अलग से जुर्माना लगाएंगे।
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही थी, लेकिन यह अभी तक फाइनल नहीं हो सकी है। अमेरिका कृषि और डेयरी क्षेत्र को लेकर समझौता करना चाहता है और दबाव भी बना रहा था, लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं है।
अब अमेरिका ने रूस के नाम पर टैरिफ बढ़ा दिया है। ट्रंप को भारत का रूस से तेल खरीदना पसंद नहीं आ रहा है। ट्रंप ने इसको लेकर आपत्ति भी जाहिर की थी। ट्रंप ने पहले टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी और अब बुधवार (6 अगस्त) को आदेश पर हस्ताक्षर भी कर दिए।
ये भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर सरकार का बड़ा फैसला, आतंकवाद बढ़ाने वाली 25 Books बैन