MCD Polls : दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 खाली वार्डों में उपचुनाव की तारीख तय कर दी गई है। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि इन सभी वार्डों पर मतदान 30 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी। इसी दिन सभी परिणाम घोषित किए जाएंगे।
चुनाव आयोग के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू होगी और उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र 10 नवंबर तक जमा कर सकेंगे। इसके बाद 12 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 15 नवंबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी।
इन वार्डों में होंगे उपचुनाव
इस बार एमसीडी के मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-बी, दिचाऊं कलां, नारायणा, संगम विहार-ए, दक्षिण पुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर में उपचुनाव होने हैं।
क्यों खाली हुई सीटें
जानकारी के मुताबिक, कुछ वार्डों की सीटें पार्षदों के विधायक बनने के कारण रिक्त हुई हैं, जबकि कुछ सीटें अन्य राजनीतिक कारणों से खाली पड़ी थीं। शालीमार बाग-बी वार्ड से पहले रेखा गुप्ता पार्षद थीं, जो अब दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं। वहीं द्वारका-बी वार्ड बीजेपी की कमलजीत सहरावत के लोकसभा सदस्य बनने के बाद खाली हुआ। अन्य कई वार्ड आप और भाजपा के उन पार्षदों के इस्तीफे से रिक्त हुए, जिन्होंने इस वर्ष फरवरी में विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की।
ये भी पढ़े – Amazon LaysOff : अमेज़न में फिर बड़ी छंटनी की तैयारी, 30,000 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा
राजधानी की राजनीति में ये उपचुनाव खास माने जा रहे हैं क्योंकि इन 12 सीटों के नतीजे न केवल एमसीडी में दलों के समीकरण को प्रभावित करेंगे बल्कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की दिशा भी तय कर सकते हैं।

