होम = देश = कंधमाल में पुल का अभाव, जान जोखिम में डालकर नदी पार करते ग्रामीण

कंधमाल में पुल का अभाव, जान जोखिम में डालकर नदी पार करते ग्रामीण

by | Oct 26, 2025 | देश

Odisha News : ओडिशा के कंधमाल जिले के बालिगुड़ा ब्लॉक के कदमाहा गांव के आदिवासी ग्रामीणों की ज़िंदगी आज भी बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर है। यहां के लोगों को रोजाना अपनी जान दांव पर लगाकर बुधा नदी पार करनी पड़ती है, क्योंकि गांव को जोड़ने के लिए अब तक कोई पुल या पक्का मार्ग नहीं बनाया गया है।

छाती तक पानी और बच्चों को बर्तनों बैठा कर नदी पार

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीण छाती तक पानी में उतरकर नदी पार कर रहे हैं। उनके सहारे के लिए केवल एक पतली रस्सी है, जिसे पकड़कर वे किसी तरह संतुलन बनाए रखते हैं। इस वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि कई वयस्क छोटे बच्चों को धातु के बर्तनों में बैठाकर नदी के उस पार पहुंचा रहे हैं, ताकि वे बहाव में न बह जाएं।

कई लोगो को खामियाज़ा भुगतना पड़ा

पुल के अभाव का खामियाज़ा क्षेत्र के करीब 100 परिवारों को भुगतना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में नदी का जलस्तर बढ़ने पर स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल जाने वाले बच्चे भी भीगते हुए नदी पार करते हैं, जिससे कई बार वे बीमार पड़ जाते हैं।

काफी वर्षों से निर्माण की मांग

स्थानीय लोगों ने बताया कि वे वर्षों से पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी आवाज़ किसी ने नहीं सुनी। न तो जनप्रतिनिधियों ने इस दिशा में कदम उठाया है और न ही प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल की गई है।

ये भी पढ़े – Cyclone Montha : बंगाल की खाड़ी में बढ़ रहा खतरा, इन राज्यों में अलर्ट जारी, सेना की टीम तैनात

फिलहाल, स्थानीय प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक स्थायी पुल नहीं बनता, तब तक उन्हें इस खतरनाक रास्ते से होकर ही अपने दैनिक कार्यों के लिए नदी पार करनी होगी।

चुनाव स्पेशल – बिहार