• होम
  • देश
  • कमल हासन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, ‘X’ पर शेयर कीं तस्वीरें

कमल हासन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, ‘X’ पर शेयर कीं तस्वीरें

Kamal meets PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2025 10:42:40 IST

Kamal meets PM Modi : राज्यसभा सांसद और अभिनेता कमल हासन ने गुरुवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उनसे कीलाडी (Keeladi) की प्राचीनता को मान्यता दिलाने में तेजी लाने का अनुरोध किया।

कमल हासन ने गुरुवार को एक्स (X) पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की कई तस्वीरें साझा कीं। जुलाई में राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद यह कमल हासन की प्रधानमंत्री से पहली मुलाकात थी।

kamal hassan

तस्वीरों में कमल पीएम मोदी से बातचीत करते नज़र आ रहे हैं। उन्होंने उन्हें मदुरै से 12 किलोमीटर दूर वैगई नदी के किनारे स्थित कीलाडी (Keeladi) गाँव की थीम पर आधारित एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। यह संगम युग से जुड़ा एक प्राचीन स्थल है। कमल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि पीएम से मिलना उनके लिए सम्मान की बात है।

खास कला को पहचान दिलाने की गुजारिश

तस्वीरें शेयर करते हुए कमल ने लिखा, “आज मुझे भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। तमिलनाडु के लोगों के प्रतिनिधि और एक कलाकार के रूप में, मैंने उनके समक्ष कुछ अनुरोध रखे, जिनमें सबसे प्रमुख था कीलाडी (Keeladi) की प्राचीनता को मान्यता प्रदान करने में तेजी लाना।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे तमिल सभ्यता की भव्यता और तमिल भाषा के शाश्वत गौरव को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने में तमिल लोगों को अपना सहयोग दें।”

hasan meets pm modi

25 जुलाई को 69 वर्षीय दिग्गज अभिनेता ने संसद के उच्च सदन में सांसद के रूप में तमिल में शपथ ली, जिसका साथी सांसदों ने ज़ोरदार स्वागत किया। कमल हासन का उच्च सदन में चुनाव उनकी राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

कमल की रीसेंट फिल्म

कमल हासन को आखिरी बार दर्शकों ने ठग लाइफ (Thug Life)  में देखा था, जो इसी साल जून में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी।

मणिरत्नम द्वारा निर्देशित यह फिल्म तेलुगु, हिंदी और मलयालम में भी रिलीज़ हुई थी।

इस फिल्म में सिलंबरासन TR, त्रिशा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, नासर, महेश मांजरेकर और अली फज़ल जैसे कलाकार भी थे।

ये भी पढ़े : पीएम मोदी आज करेंगे उच्च स्तरीय बैठक, Tariff पर लिए जा सकते है बड़े फैसले