होम = देश = ISRO ने बनाया नया कीर्तिमान, सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट को सफलतापूर्वक कक्षा में पहुंचाया

ISRO ने बनाया नया कीर्तिमान, सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट को सफलतापूर्वक कक्षा में पहुंचाया

by | Dec 24, 2025 | देश

ISRO: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक और बड़ी कामयाबी अपने नाम कर ली है। साल के अंतिम मिशन में इसरो ने अब तक का सबसे भारी वाणिज्यिक संचार उपग्रह ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 सफलतापूर्वक लॉन्च कर इतिहास रच दिया।

यह मिशन पूरी तरह से व्यावसायिक था, जिसके तहत अमेरिकी कंपनी AST SpaceMobile के ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 कम्युनिकेशन सैटेलाइट को पृथ्वी की निचली कक्षा (LEO) में स्थापित किया गया।

LVM3 ‘बाहुबली’ की ताकत

इस लॉन्च के लिए इसरो ने अपने भरोसेमंद LVM3 रॉकेट का इस्तेमाल किया।

  • यह LVM3 की छठी उड़ान रही
  • वाणिज्यिक मिशनों में इसकी तीसरी सफल उड़ान
  • अपनी भारी वजन उठाने की क्षमता के कारण LVM3 को पहले ही ‘बाहुबली’ नाम दिया जा चुका है

दुनिया का सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट

ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 उपग्रह का वजन करीब 6,500 किलोग्राम है।
यह पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा वाणिज्यिक संचार उपग्रह है।

कमर्शियल स्पेस सेक्टर में भारत की मजबूत पकड़

इस सफल लॉन्च से वैश्विक कमर्शियल स्पेस मार्केट में इसरो की साख और मजबूत हुई है। इससे भारत की अंतरिक्ष तकनीक पर अंतरराष्ट्रीय भरोसा और बढ़ेगा।

LVM3 लॉन्च व्हीकल पहले ही कई अहम मिशनों में अपनी क्षमता साबित कर चुका है, जिनमें शामिल हैं:

वैश्विक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा वनवेब (OneWeb) मिशन

वनवेब मिशन के तहत इसरो ने दो चरणों में 72 सैटेलाइट्स को पृथ्वी की निचली कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया था।

Tags : ISRO

चुनाव स्पेशल – बिहार