Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने एक बड़ी सैन्य उपलब्धि हासिल करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया है. इस बात की पुष्टि भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने शनिवार को बेंगलुरु में एक सैन्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए की.
एयर चीफ मार्शल सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई अत्याधुनिक एस-400 वायु रक्षा प्रणाली की सहायता से की गई, जो भारत की बहुपरतीय हवाई रक्षा रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. उनके अनुसार, इन पांच विमानों के अलावा एक पाकिस्तानी इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस (ELINT) या एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान को भी निशाना बनाकर सफलतापूर्वक मार गिराया गया.
ऑपरेशन सिंदूर को 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले के प्रतिशोध स्वरूप शुरू किया गया था,जिसमें भारतीय सुरक्षा बलों के कई जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी एक पाकिस्तान-समर्थित आतंकवादी संगठन TRF ने ली थी.
ये भी पढ़ें : जवाब दिया जा चुका है…राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर चुनाव आयोग का पलटवार
सरकार और सैन्य नेतृत्व ने इस हमले का सख्त जवाब देने की रणनीति बनाई, जिसके तहत आतंकवादी ठिकानों और उनके लॉजिस्टिक नेटवर्क को निशाना बनाकर सीमा पार गहराई तक सटीक हमले किए गए.
रूसी-निर्मित एस-400 ट्रायंफ वायु रक्षा प्रणाली, जो कि दुनिया की सबसे उन्नत सतह से हवा में मार करने वाली प्रणालियों में से एक मानी जाती है, ने इस ऑपरेशन में निर्णायक भूमिका निभाई. एयर चीफ के अनुसार, इस प्रणाली की सहायता से भारतीय वायु सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को सटीकता से पहचाना गया, ट्रैक किया गया और उन्हें निष्क्रिय किया गया.