• होम
  • देश
  • गलवान में सेना के वाहन पर गिरा पत्थर, दो अधिकारी शहीद और तीन गंभीर रूप से घायल

गलवान में सेना के वाहन पर गिरा पत्थर, दो अधिकारी शहीद और तीन गंभीर रूप से घायल

Galwan Incident
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2025 16:59:33 IST

Galwan Incident: लद्दाख के गलवान के चारबाग इलाके में उस समय बड़ा हादसा हो जब सेना के एक वाहन पर पत्थर गिर गया। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो अधिकारी शहीद हो गए और तीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जवानों का ये काफिला दुरबुक से चोंगटास ट्रेनिंग यात्रा पर था। वहीं घायलों में 2 मेजर और 1 कैप्टन शामिल हैं।

भूस्खलन की चपेट में आया ट्रक

हादसा बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे हुआ, जब दुरबुक से चोंगताश जा रहा सैन्य वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गया। जिसमें14 सिंध हॉर्स के लेफ्टिनेंट कर्नल मनकोटिया और दलजीत सिंह शहीद हो गए जबकि मेजर मयंक शुभम (14 सिंध हॉर्स), मेजर अमित दीक्षित और कैप्टन गौरव (60 आर्म्ड) घायल हुए हैं।

फायर एंड फ्यूरी ने दी हादसे की जानकारी

वहीं, घायल जवानों को 153 GH,लेह ले जाया गया है। भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने हादसे (Galwan Incident) की जानकारी दी है कि 30 जुलाई को करीब 11:30 बजे लद्दाख में एक सैन्य काफिले के वाहन पर चट्टान से एक पत्थर गिर गया था जिसका बचाव कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें: लालू यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! लैंड फॉर जॉब मामले में कार्यवाही पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

बता दें कि हाल के महीनों में सैन्य वाहन के साथ हुआ ये बड़ा हादसा है। इससे पहले इसी साल मई में जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सेना एक वाहन हादसे (Galwan Incident) का शिकार हो गया था। जिले में बैटरी चश्मा के पास हुए इस हादसे में सेना का ट्रक 200-300 मीटर गहरी खाई में गिर गया था। जम्मू से श्रीनगर जा रहे इस सैन्य ट्रक में सवार 3 जवान शहीद हो गए थे।

यह भी देखें: Trump के बयान पर बिफरे Satish Chandra Dubey बोले, ‘ट्रंप आजकल हर देश के मामले में कूदने लगे हैं’