• होम
  • देश
  • राहुल गांधी के डबल वोटिंग के आरोपों पर चुनाव आयोग सख्त, कर्नाटक CEO ने नोटिस भेज कहा- साबित करें…

राहुल गांधी के डबल वोटिंग के आरोपों पर चुनाव आयोग सख्त, कर्नाटक CEO ने नोटिस भेज कहा- साबित करें…

Election Commission takes stand on Rahul Gandhi allegations double voting Karnataka CEO sends notice
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2025 20:18:23 IST

Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक में कथित डबल वोटिंग के आरोपों पर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाया है. कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने राहुल गांधी को नोटिस जारी करते हुए उन दस्तावेजों को प्रस्तुत करने को कहा है, जिनके आधार पर उन्होंने 7 अगस्त को दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया था.

क्या है मामला

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग के रिकॉर्ड के मुताबिक कर्नाटक की एक महिला, शकुन रानी ने दो बार वोट डाला है. उन्होंने इस आरोप के समर्थन में कुछ दस्तावेज भी सार्वजनिक किए थे, जिनके बारे में उनका दावा था कि वे चुनाव आयोग के डेटा पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें : ट्रंप की डेड इकोनॉमी वाली टिप्पणी पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया, भारत को बताया सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

हालांकि कर्नाटक के CEO द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि प्रारंभिक जांच में शकुन रानी ने स्पष्ट रूप से दो बार मतदान करने के आरोपों से इनकार किया है. साथ ही यह भी सामने आया है कि राहुल गांधी द्वारा दिखाए गए दस्तावेज पोलिंग ऑफिसर द्वारा जारी नहीं किए गए थे.

CEO ने भेजा नोटिस

नोटिस में लिखा गया है कि आपने जो दस्तावेज प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत किए, उनमें कहा गया कि शकुन रानी ने दो बार वोट डाला. लेकिन हमारी जांच में पता चला है कि यह दावा सही नहीं है. दस्तावेज की वैधता पर भी संदेह है. कृपया स्पष्ट करें कि ये दस्तावेज कहां से प्राप्त हुए और उनके स्रोत क्या हैं. चुनाव आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि राहुल गांधी या तो समय रहते इस संबंध में स्पष्ट घोषणा (Declaration) दें अथवा अपने आरोपों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें.