• होम
  • देश
  • चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है तो लोकसभा से इस्तीफा दें.. ‘वोट चोरी’ वाले बयान पर भाजपा ने रखी राहुल गांधी मांग

चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है तो लोकसभा से इस्तीफा दें.. ‘वोट चोरी’ वाले बयान पर भाजपा ने रखी राहुल गांधी मांग

Election Commission resign from the Lok Sabha BJP demands Rahul Gandhi resignation over vote theft statement
inkhbar News
  • Last Updated: August 9, 2025 19:00:53 IST

Rahul gandhi vote theft claim : राहुल गांधी के वोट चोरी वाले दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कहा कि अगर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है, तो उन्हें नैतिक आधार पर लोकसभा से इस्तीफा दे देना चाहिए.

भाजपा ने क्या कहा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी अगर आपको चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों पर भरोसा नहीं है,तो एक काम कीजिए सबसे पहले आप लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दीजिए. उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी से क्रमश लोकसभा और राज्यसभा से इस्तीफा देने की मांग की और कहा कि वे भी चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं.

चुनाव आयोग से सवाल पर भाजपा की प्रतिक्रिया

भाटिया ने कहा कि गांधी ने मीडिया के सामने निराधार आरोप लगाए थे और जब चुनाव आयोग ने सबूत मांगे थे तो उन्होंने सबूत पेश करने या लिखित घोषणा देने से इनकार कर दिया था. भाजपा प्रवक्ता ने उच्चतम न्यायालय के एक पुराने फैसले के अंश पढ़ते हुए कहा कि शीर्ष अदालत ने कहा था कि चुनाव आयोग की ईमानदारी पर कोई संदेह नहीं है. उन्होंने कहा कि यह बात रिकॉर्ड में है कि चुनाव आयोग ने पिछले कुछ वर्षों में एक निष्पक्ष संस्था के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाई है.

ये भी पढ़ें :  बेंगलुरु में बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, 80,000 होगी दर्शकों की क्षमता

भाटिया ने कहा कि कर्नाटक,तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश जैसे कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी अपने शीर्ष नेताओं को चुनाव आयोग पर भरोसा न होने के कारण इस्तीफा दे देना चाहिए.

हलफनामा दाखिल करने और शपथ लेने पर मुकर गए थे कांग्रेस नेता

भाटिया ने आगे कहा कि जो भी आपको ठीक लगे,आप स्वीकार कर लें. जो भी असुविधाजनक लगे,आप उसे अस्वीकार कर दें और चुनाव आयोग पर आरोप लगा दें. यह नहीं चलेगा. चुनाव आयोग द्वारा उनके वोट चोरी के आरोपों के लिए शपथ पत्र मांगने के जवाब में राहुल ने कहा था कि उन्होंने संविधान की शपथ ली है. बता दें कि हलफनामा दाखिल करने और शपथ लेने की बात पर गांधी ने कहा था कि मैंने संसद के अंदर, संविधान के सामने, संविधान पर शपथ ली है.