News India 24x7
  • होम
  • देश
  • कर्नाटक में CM बदलने की चर्चा तेज, बेंगलुरु पहुंचे प्रभारी सुरजेवाला, शिवकुमार समर्थक बोले- हमारे साथ 100 विधायक

कर्नाटक में CM बदलने की चर्चा तेज, बेंगलुरु पहुंचे प्रभारी सुरजेवाला, शिवकुमार समर्थक बोले- हमारे साथ 100 विधायक

Siddharamaya and Shivakumar
inkhbar News
  • Last Updated: July 1, 2025 15:35:11 IST

बेंगलुरु। कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा तेज है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धारमैया खेमे और डीके शिवकुमार गुट के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान बढ़ गई है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला बेंगलुरु के दौरे पर पहुंचे हैं। सुरजेवाला राजधानी पहुंचकर लगातार पार्टी विधायकों के साथ मीटिंग कर रहे हैं।

शिवकुमार के समर्थकों का बड़ा दावा

उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले विधायक इकबाल हुसैन ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि करीब 100 विधायक इस वक्त मुख्यमंत्री बदलने के पक्ष में हैं। अगर अभी सीएम नहीं बदला गया तो फिर 2028 का चुनाव कांग्रेस कभी भी नहीं जीत पाएगी। हुसैन ने कहा कि हम सुरजेवाला के सामने यह मुद्दा जरूर उठाएंगे। शिवकुमार जी ने कांग्रेस के लिए दिन-रात मेहनत की है। अब वक्त आ गया है कि उन्हें (शिवकुमार को) मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलना चाहिए।

[adinserter block="13"]

इससे पहले रविवार को भी एच. ए. इकबाल हुसैन ने दावा किया था कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार आने वाले दो-तीन महीनों में राज्य के मुख्यमंत्री बन जाएंगे। उनके बयान के बाद से ही कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें शुरू हो गई थीं।

रणदीप सिंह सुरेजवाला ने क्या कहा

कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला इस वक्त बेंगलुरु के दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि सुरजेवाला का यह दौरा सीएम और डिप्टी सीएम के बीच बढ़ रही दरार को कम करने के लिए है। हालांकि, सुरजेवाला ने अपने दौरे को ‘संगठनात्मक समीक्षा’ बताया है। उन्होंने सीएम बदलने की अटकलों को खारिज कर दिया है। उधर सिद्धारमैया ने भी मैसूर में मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सरकार चट्टान की तरह पूरे पांच साल चलेगी।

यह भी पढ़ें-

7 घंटे अनुष्का के साथ बिताकर तेजप्रताप ने लालू-तेजस्वी को दिखाया ठेंगा? अब कैसे होगी पार्टी में वापसी