Kiren Rijiju: बिहार में हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष लगातार प्रदर्शन कर रहा है। विपक्षी दल संसद के दोनों सदनों में मॉनसून सत्र की कार्यवाही के दौरान इस पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। इसके लिए बार-बार संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। बुधवार को भी विपक्ष के प्रदर्शन के बीच किरण रिजिजू ने स्पष्ट कर दिया है कि सदन में इस मुद्दे पर बहस नहीं कराई जा सकती है।
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा कि SIR प्रक्रिया पर लोकसभा में चर्चा नहीं कराई जा सकती है क्योंकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। नियमों के मुताबिक कोर्ट में लंबित मुद्दों पर सदन में चर्चा नहीं कराई जा सकती है। वहीं, इससे पहले बुधवार को दोपहर 2 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने चुनाव आयोग की संशोधित सूची को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: रायबरेली में दो युवकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य को जड़ा थप्पड़, समर्थकों ने जमकर की पिटाई
किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने सदन को बताया कि लोकसभा के नियम, कोर्ट में विचाराधीन मामलों पर सदन में चर्चा की इजाजत नहीं देते। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जैसी स्वायत्त संस्थाओं के कामकाज पर संसद में चर्चा नहीं हो सकती। किरेन रिजिजू ने आगे कहा, “क्या आप सदन के नियम तोड़ना चाहते हैं? मैं विपक्षी दलों से अपील करता हूं कि वे सदन को चलने दें।” इस दौरान विपक्षी दलों के सांसद लगातार नारे लगाते रहे जिसके बाद सदन की कार्रवाई को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया।
यह भी देखें: Uttarkashi Kalp Kedar Temple: जहां Khir Ganga करती थीं जलाभिषेक, धराली में Kalp Kedar मलबे में दबा |