होम = देश = लियोनेल मेसी के G.O.A.T. टूर ऑफ़ इंडिया में हंगामा। फैंस का कहना- “हमें बस बेवक़ूफ़ गया”

लियोनेल मेसी के G.O.A.T. टूर ऑफ़ इंडिया में हंगामा। फैंस का कहना- “हमें बस बेवक़ूफ़ गया”

by | Dec 13, 2025 | देश

Lionel Messi: स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी G.O.A.T. टूर ऑफ़ इंडिया पर हैं। इसी के दौरान आज वो कोलकाता के सॉल्ट लेक के युवा भर्ती क्रीड़ांगन स्टेडियम पहुंचे। जहाँ लैप ऑफ़ ऑनर के बाद वह स्टडियम से जल्दी निकल गए। ऐसा होने से उन्हें देखने आए फैंस का गुस्सा फूट पड़ा और फैंस ने स्टेडियम में तोड़ फोड़ शुरू कर दी। सॉल्ट लेक स्टेडियम में मौजूद फैंस ने जमकर हंगामा किया और कुर्सी और बोतलें फेंकी। इस पूरी घटना का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहै है। फैंस मेसी के स्टेडियम से जल्दी चले जाने से नाराज़ हैं क्यूँकि उन्होंने मेसी की एक झलक पाने के लिए भारी कीमत चुकाई थी।

फैंस का आरोप: “हमें बस बेवकूफ बनाया गया”


इस घटना के बाद गुस्साए फैंस के वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमे वो स्टेडियम प्रबंधन और नेताओं को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वहां आए एक फैन ने कहा-
‘सब नेताओं ने मेसी को घेर के रखा था। आम जनता कहा से देख पायेगी कुछ। टिकट की इतनी महंगी कीमत चुकाने के बाद मेसी की एक झलक तक देखने को नहीं मिली। हमे बताया गया था की वो अपने साथ शाहरुख़ खान को भी लेकर आएंगे पर वो भी नहीं आए। ना उन्होंने कोई किक किया ना गोल। लोगों को बस बेवक़ूफ़ बनाया गया है।’

सेलिब्रिटी गेस्ट भी नहीं हुए शामिल


आपको बता दें की इस इवेंट का एक टिकट 5 से 25 हज़ार रुपये तक का था। इस विशेष कार्यक्रम में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी शामिल होना था लेकिन मेसी के बहार आते हीं हालात बेकाबू हो गए। जिसके बाद आयोजन को बीच में ही रोकना पड़ा और अफरा-तफरी के कारण कोई भी गेस्ट कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन सके।

सुरक्षा कारणों से मेसी को निकाला गया बाहर


स्थिति इतनी बिगड़ गई कि G.O.A.T. टूर के आयोजक शताद्रु दत्ता को सुरक्षा कर्मियों के साथ मिलकर मेसी को सॉल्ट लेक स्टेडियम से तुरंत बाहर ले जाना पड़ा। कई प्रशंसक मैदान में घुस आए और कार्यक्रम के लिए लगाए गए टेंट में भी जमकर तोड़फोड़ की।

कुल मिलाकर, इस कार्यक्रम में अव्यवस्था, कमजोर प्रबंधन और अपेक्षाओं के हिसाब से व्यवस्था न होने के कारण भारी निराशा देखने को मिली। इस घटना ने आयोजकों और प्रशासन की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

चुनाव स्पेशल – बिहार