Border love stories : एक बांग्लादेशी महिला अपने जीवन के उस प्यार से मिलने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर त्रिपुरा की जेल पहुँच गई है जिससे उसकी मुलाक़ात लगभग आठ महीने पहले हुई थी. उसका प्रेमी उससे मिलने 3000 किमी दूर कर्नाटक से आया.लेकिन दोनों की यह मुलाकात ज्यादा देर नहीं चल सकी क्योंकि दोनों को BSF ने न्यायिक हिरासत में ले लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश के बोगुरा जिले के पलसा गाँव की रहने वाली गुलशाना अख्तर की मुलाकात कर्नाटक के दत्ता यादव से इंस्टाग्राम पर हुई. जैसे-जैसे महीने बीतते गए,अनगिनत संदेशों,साझा की गई तस्वीरों और वीडियो कॉल पर किए गए वादों ने उनके रिश्ते को और मजबूत किया. डिजिटल दुनिया अब उनके प्यार को समेटे रखने के लिए काफ़ी नहीं थी और आमने-सामने मिलने की चाहत एक अदम्य शक्ति बन गई.इसी चाहत ने गुलशाना को एक साहसिक फैसला लेने के लिए प्रेरित किया, जिसने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी.
बुधवार को दत्ता से मिलने की उम्मीद में गुलशाना अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गई.यह सफर जरूर जोखिम भरा था,लेकिन प्यार में डर तो नहीं होता. पुलिस ने बताया कि इस बीच दत्ता बेंगलुरु से सिपाहीजाला जिले के सीमावर्ती गाव हरिहोर्दुला पहुंच गया.महीनों की चाहत और सपनों का फल उनकी मुलाकात एक बेहद खुशी का पल थी.लेकिन यह खुशी पल भर की थी क्योंकि उनके किए की कठोर सच्चाई जल्द ही उनके सामने आ गई.BSF ने उनकी मौजूदगी देख और तुरंत हस्तक्षेप करते हुए उस जोड़े को हिरासत में लेकर मधुपुर पुलिस थाने के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें : ये हमारी मासी हैं…पवन कल्याण का हिंदी को लेकर बड़ा बयान, जानें क्यों हो रहा विवाद
गुरुवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया,जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने पासपोर्ट अधिनियम,विदेशी अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 के तहत विशिष्ट मामले दर्ज किए हैं.