Hyderabad Factory Blast: सोमवार को हैदराबाद के एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में 10 लोगों की जान जाने की खबर है। कई लोग घायल बताये जा रहे हैं। ब्लास्ट सिगाची केमिकल्स में हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक रीएक्टर फटने के बाद आग लग गई, जिसके चपेट में 20 से अधिक मजदूर आ गए। कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं।
Sangareddy, Telangana | A reactor blast took place at Sigachi Pharma Company, Pasamailaram Phase 1, Medak. Eleven fire tenders have reached the site. Nearly 15-20 people were injured. Further details awaited: Telangana Fire Officials
[adinserter block="13"]— ANI (@ANI) June 30, 2025
हादसे की सूचना मिलते ही दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। धमाका इतना बड़ा था कि कई मजदूर 100 मीटर तक हवा में उछलकर गिर पड़े। फैक्ट्री का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया है।
अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। फैक्ट्री में आग लगने के बाद बचाव अभियान जारी है। हालांकि अभी हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि रिएक्टर में तकनीकी खराबी के कारण विस्फोट हुआ होगा। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि इंडस्ट्री में सुरक्षा नियमों का पालन किया गया था या नहीं।
Weather Update: देशभर में मानसून का दस्तक, 7 दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश