News India 24x7
  • होम
  • देश
  • तमिलनाडु के शिवाकाशी की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, अब तक 4 की मौत, घायलों की हालत गंभीर

तमिलनाडु के शिवाकाशी की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, अब तक 4 की मौत, घायलों की हालत गंभीर

tamilnadu fire craker blast
inkhbar News
  • Last Updated: July 1, 2025 11:28:46 IST

Tamil Nadu Firecracker Factory Blast: तेलंगाना के दवाई फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद मंगलवार को तमिलनाडु के शिवकाशी में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है। इस ब्लास्ट में 4 लोगों की जान चली गई है। 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, उनकी हालत गंभीर है। कुछ और लोगों के फंसे होने की खबर है। रेस्क्यू किया जा रहा है।

धुएं का उठा गुबार

घायलों को इलाज के लिए विरुधुनगर सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। विरुधुनगर जिले के एसपी कन्नन ने कहा कि शिवकाशी के पास चिन्नाकमनपट्टी गांव में पटाखों की फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। हादसे के बाद फैक्ट्री से धुएं का गुबार उठता देखा गया और अंदर से पटाखे फूटने की आवाजें सुनाई दीं। घटना की जांच की जा रही है।

सोमवार को तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के दवा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। पटनचेरु के क्षेत्रीय अस्पताल में रात भर शव आते रहे। फैक्ट्री परिसर में रात भर हुई बारिश के कारण बचाव और बचाव कार्य प्रभावित हुए हैं। अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

 

तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री धमाका में मौत का आंकड़ा पहुंचा 35, मलबे से निकले 31 शव

स्टार्टअप के लिए दहेज में 100 करोड़ की मांग, ससुराल में परेशान महिला की सुसाइड