• होम
  • देश
  • Angara Airlines plane missing? अंगारा एयरलाइंस का प्लेन लापता, 50 यात्रियों से टूटा संपर्क

Angara Airlines plane missing? अंगारा एयरलाइंस का प्लेन लापता, 50 यात्रियों से टूटा संपर्क

Angara Airlines plane missing
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2025 12:37:29 IST

Angara Airlines plane missing : रूस से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। जहां अंगारा एयरलाइंस का एक यात्री विमान के अचानक गायब होने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही प्लेन रडार से गायब हो गया है। जानकारी के मुताबिक, इस विमान में 50 यात्री सवार थे, जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं। इस खबर के सामने आते ही मॉस्को में खलबली मच गई है।

उड़ान भरते ही गायब है एटीसी

जानकारी के मुताबिक, प्लेन ने इरकुत्स्क शहर से उड़ान भरी थी और उसे याकूत्स्क पहुंचना था, लेकिन उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से उसका संपर्क टूट गया। कई प्रयासों के बावजूद विमान से संपर्क नहीं हो पाया है, जिससे हादसे की आशंका गहराती जा रही है। इसके बारे में पता लगते ही हर तरफ अफरा-तफरी मच गई है।

सर्च ऑपरेशन शुरू, जांच में जुटी पुलिस

रूसी आपातकालीन मंत्रालय ने सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। फिलहाल लापता विमान की खोज के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात किए गए हैं। मौसम की खराबी और इलाके की दुर्घटना के चलते खोज अभियान में मुश्किलें आ रही हैं। सरकारी अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है या आपात लैंडिंग की गई है। पूरे देश की निगाहें  रेस्क्यू ऑपरेशन पर अटकी हुई हैं। यात्रियों के परिजनों को एयरपोर्ट पर इकट्ठा किया गया है और उन्हें लगातार जानकारी दी जा रही है।

Tags

Accident