Airline Assault Case: स्पाइसजेट की फ्लाइट से सफर करने वाले एक यात्री पर एयरलाइन के चार कर्मियों के साथ मारपीट का आरोप लगा है। एयरलाइन का आरोप है कि इस दौरान उन्हें लात-घूंसे और मारे क्यू स्टैंड से पीटा गया, जिससे कर्मचारियों की रीढ़ की हड्डी तक टूट गई। इस दौरान एक कर्मचारी बेहोश भी हो गया उसके बावजूद यात्री कर्मचारी को पीटता रहा। ये घटना फ्लाइट में चढ़ने से पहले हुई।
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि यात्री ने स्पाइसजेट के कर्मचारियों पर लात-घूंसे से हमला किया जिससे हमारे कर्मचारियों की रीढ़ की हड्डी टूट गई और उनके जबड़े में गंभीर चोटें आईं।
उन्होंने आगे बताया कि स्पाइसजेट का एक कर्मचारी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। बेहोश होने के बावजूद भी यात्री उस कर्मचारी को लात-घूंसे मारता रहा। बेहोश हुए कर्मचारी की मदद के लिए नीचे झुके एक व्यक्ति के जबड़े पर जोरदार लात मारने से उसकी नाक और मुंह से खून भी बहने लगा। जिसके बाद घायल कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया जहां कर्मचारियों का इलाज चल रहा है।
— Liberal Monk (@liberal_monk) August 3, 2025
मारपीट करने वाला यात्री सैन्य अधिकारी था। प्रवक्ता ने बताया कि यात्री दो केबिन बैगेज ले जा रहा था जिसका कुल वजन 16 किलो था, जो 7 किलो की अनुमत सीमा से दोगुने से भी ज्यादा था। उन्होंने बताया कि जब उस यात्री से अतिरिक्त सामान पर लागू शुल्क भुगतान करने को कहा गया तो उसने इनकार कर दिया और बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए बिना ही जबरदस्ती एयरोब्रिज में घुसकर विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। इस दौरान उसे एक सुरक्षा गार्ड द्वारा वापस गेट तक पहुंचाया गया। अधिकारी ने बताया कि गेट पर उस यात्री का व्यवहार और भी आक्रामक हो गया और उसने स्पाइसजेट (Airline Assault Case) ग्राउंड स्टाफ के चार सदस्यों के साथ मारपीट कर दी।
यह भी पढ़ें: बिहार में कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार विधायक रहे अशोक राम ने थामा जदयू का दामन
प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है और एयरलाइन (Airline Assault Case) ने नागरिक उड्डयन नियमों के मुताबिक यात्री को नो-फ्लाई सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके बाद अब वह यात्री फ्लाइट से यात्रा नहीं कर पाएगा।
यह भी देखें: UP News: Gonda में बड़ा सड़क हादसा! बोलेरो कार नहर में समाई, 11 की मौत | CM Yogi | YT Short | Top