Regional parties In India : भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने निर्वाचन प्रणाली में पारदर्शिता और सफाई लाने की प्रक्रिया के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 334 राजनीतिक दलों का पंजीकरण रद्द कर दिया है। जिसके बाद अब देश में केवल 6 राष्ट्रीय और 67 क्षेत्रीय राजनीतिक दल पंजीकृत हैं जिसे कानूनी मान्यता प्राप्त है।
यह कार्रवाई जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29A के प्रावधानों के तहत की गई है, जिसके अनुसार यदि कोई दल लगातार छह वर्षों तक कोई चुनाव नहीं लड़ता, तो उसका रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा सकता है। इसके अलावा, दल को अपने नाम, पता और पदाधिकारियों में बदलाव होने पर तुरंत निर्वाचन आयोग को सूचित करना अनिवार्य है।
जून 2025 में, आयोग ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) को 345 दलों की जांच करने का निर्देश दिया था। जांच के बाद, इन दलों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया और व्यक्तिगत सुनवाई का मौका दिया गया। रिपोर्ट में पाया गया कि 334 दल तय शर्तों का पालन नहीं कर रहे थे, जिसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया।
ये भी पढ़ें : इस बड़े बैंक ने बढ़ाई मिनिमम बैलेंस की लिमिट,अब खाते में ₹10 नहीं रखने होंगे 50000 रुपये
चुनाव आयोग की कार्रवाई के बाद देश में 67 पंजीकृत क्षेत्रीय दल हैं, जिनमें द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK), तेलुगु देशम पार्टी (TDP), समाजवादी पार्टी (SP), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), शिवसेना, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (AITC), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), मिजो नेशनल फ्रंट, असम गण परिषद, और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) समेत अन्य शामिल हैं।