• होम
  • देश
  • भारत में अब सिर्फ 67 क्षेत्रीय पार्टियों को ही मान्यता, आयोग ने निरस्त किया 334 दलों का रजिस्ट्रेशन

भारत में अब सिर्फ 67 क्षेत्रीय पार्टियों को ही मान्यता, आयोग ने निरस्त किया 334 दलों का रजिस्ट्रेशन

67 regional parties are recognized commission canceled the registration of 334 parties In India
inkhbar News
  • Last Updated: August 9, 2025 16:02:40 IST

Regional parties In India : भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने निर्वाचन प्रणाली में पारदर्शिता और सफाई लाने की प्रक्रिया के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 334 राजनीतिक दलों का पंजीकरण रद्द कर दिया है। जिसके बाद अब देश में केवल 6 राष्ट्रीय और 67 क्षेत्रीय राजनीतिक दल पंजीकृत हैं जिसे कानूनी मान्यता प्राप्त है।

क्यों हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29A के प्रावधानों के तहत की गई है, जिसके अनुसार यदि कोई दल लगातार छह वर्षों तक कोई चुनाव नहीं लड़ता, तो उसका रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा सकता है। इसके अलावा, दल को अपने नाम, पता और पदाधिकारियों में बदलाव होने पर तुरंत निर्वाचन आयोग को सूचित करना अनिवार्य है।

जून में आयोग ने दिए थे जांच के निर्देश

जून 2025 में, आयोग ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) को 345 दलों की जांच करने का निर्देश दिया था। जांच के बाद, इन दलों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया और व्यक्तिगत सुनवाई का मौका दिया गया। रिपोर्ट में पाया गया कि 334 दल तय शर्तों का पालन नहीं कर रहे थे, जिसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : इस बड़े बैंक ने बढ़ाई मिनिमम बैलेंस की लिमिट,अब खाते में ₹10 नहीं रखने होंगे 50000 रुपये

भारत की 6 राष्ट्रीय पार्टियां

  • आम आदमी पार्टी (AAP)
  • बहुजन समाज पार्टी (BSP)
  • भारतीय जनता पार्टी (BJP)
  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
  • नेशनल पिपुल्स पार्टी (NPP)

भारत की क्षेत्रीय पार्टियां

चुनाव आयोग की कार्रवाई के बाद देश में 67 पंजीकृत क्षेत्रीय दल हैं, जिनमें द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK), तेलुगु देशम पार्टी (TDP), समाजवादी पार्टी (SP), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), शिवसेना, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (AITC), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), मिजो नेशनल फ्रंट, असम गण परिषद, और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) समेत अन्य शामिल हैं।