Written By: Jesika verma
Ayodhya Ram Mandir: महाराष्ट्र के बीड जिले में एक युवक को इंस्टाग्राम पर अयोध्या के राम मंदिर को उड़ाने की धमकी भरा मैसेज मिला है। यह मामला सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई है।
शिरूर कसार गांव के निवासी ने बताया कि 11 जुलाई को वह एक बॉलीवुड रील देख रहा था। तभी सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम अकाउंट से टिप्पणी की गई, जिसमें हिंदू धर्म का अपमान किया गया। सूरज ने उस पर आपत्ति जताई और डायरेक्ट मैसेजिंग के जरिए बातचीत शुरू की। इस बातचीत में आरोपी ने खुद को पाकिस्तान के कराची निवासी बताया और लोकेशन भी शेयर की।
बातचीत आगे बढ़ी तो आरोपी ने 29 जुलाई को एक ऑडियो संदेश भेजा। उसने बताया कि अयोध्या के राम मंदिर को RDX से उड़ा देना है और इस काम में शामिल होने वाले व्यक्तियों को ₨ 1 लाख का इनाम मिलेगा। उसने कहा कि उन्हें 50 लोग चाहिए और RDX की व्यवस्था कर दी जाएगी।
युवक ने तुरंत पुलिस थाना शिरूर में FIR दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने) और 302 (धर्म संबंधी आपत्तिजनक बयान) के तहत मामला दर्ज किया है। महाराष्ट्र पुलिस और साइबर सेल मिलकर व्यक्ति अकाउंट की तहकीकात कर रहे हैं।
कहा जा रहा है कि यह धमकी अकेली घटना नहीं है अयोध्या राम मंदिर पहले भी कई बार धमकियों का सामना कर चुका है। इस मामले को देखते हुए साइबर और पुलिस दोनों कड़े जांच में हैं। विशेषकर मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन को भी अलर्ट किया गया है।