Malegaon Blast Case: मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में एनआईए कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया। जिसको लेकर अब कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने विवादित बयान दे डाला है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में इन लोगों को छूटना ही था। अब छूट गए हैं, देखते हैं कि आगे क्या होता है। ये हमें पहले से ही लग रहा था। साथ ही सांसद ने कांग्रेस की ओर से हिंदू आतंकवाद जैसा टर्म दिए जाने पर माफी मांगने की बात से भी इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा कहने में कोई बुराई नहीं है।
रेणुका चौधरी ने कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता है। जब हम मुस्लिम आतंकवादी कहते हैं तो हिंदू आतंकवाद कहने की मजबूरी हो जाती है। इसीलिए हम आतंकवाद ही कहते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादी किसी भी धर्म में हो सकते हैं। हिंदू धर्म में कई तरह के लोग होते हैं। जब उनसे पूछा गया कि हिंदू आतंकवादी हो सकता है? तो रेणुका चौधरी ने कहा कि हां, हो सकता है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि आखिर नक्सली कौन हैं? उनका मजहब क्या है? क्या वो आतंकवादी थे? आप उन्हें क्या मानेंगे। रेणुका चौधरी ने कहा कि हिंदू आतंकवादी हो सकता है।
यह भी पढ़ें: “यह फैसला है न्याय नहीं”, मालेगांव ब्लास्ट मामले में कोर्ट के फैसले पर बोले इमरान प्रतापगढ़ी
बता दें कि इस मामले में बरी होते ही साध्वी प्रज्ञा अदालत में भावुक हो गईं। उन्होंने रोते हुए कहा कि मेरे ऊपर आतंकवादी का टैग लगाया गया। मेरी जिंदगी ही बर्बाद हो गई। मैं तो एक संन्यासी थी तो जिंदा रह गई, जबकि हर दिन मर-मर कर जी रही थी।
यह भी देखें: UP News: अब नहीं होंगे बंद 1 किमी के अंदर वाले स्कूल! शिक्षा मंत्री का नया ऐलान | Top News | UP News