Aamir Khan: महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। इसी बीच अभिनेता आमिर खान ने मराठी भाषा को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। अभिनेता ने कहा कि पहले मुझे मराठी भाषा नहीं आती थी और इस वजह से उन्हें बहुत शर्म आती थी। जिसके बाद 44 साल की उम्र में उन्होंने इस भाषा को सीखा है। उन्होंने आगे किसी भाषा को सीखने में उन्हें काफी समय लगता है।
एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने (Aamir Khan) कहा, ‘जब मैं 44 के आसपास था, मुझे एहसास हुआ कि मुझे मराठी भाषा नहीं आती है। हालांकि मराठी को स्कूल में पढ़ाया जाता था, लेकिन मैंने ध्यान नहीं दिया। मुझे लगा कि यह शर्म की बात है कि मुझे राज्यभाषा नहीं आती है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इसके बाद मैंने मराठी टीचर को हायर किया और मराठी सीखी। अब मैं मराठी बोल सकता हूं। दरअसल, भाषा को लेकर मैं थोड़ा कमजोर हूं। एक नई भाषा को सीखने में मुझे काफी समय लगता है।’
यह भी पढ़ें: हुक्का पीते हुए रील बनाना पड़ा भारी, वीडियो देख एसपी ने सिपाही को किया निलंबित
वहीं, कई भाषाओं को सीखने को लेकर भी आमिर (Aamir Khan) ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है आप किसी भी फील्ड में क्यों ना हों, जितनी भाषाएं आपको आएंगी इससे आपको उतना ही फायदा होगा। तो ये आपका इंट्रेस्ट है आप कितनी भी भाषा सीखो।’
यह भी देखें: Himachal Accident News: हिमाचल के गोहर में हुआ दर्दनाक हादसा! सैकड़ों फीट नीचे जा गिरी बस |