News India 24x7
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • 3 खतरनाक बीमारियों से लड़ रहे सलमान खान, जानिए लक्षण और बचाव के उपाय

3 खतरनाक बीमारियों से लड़ रहे सलमान खान, जानिए लक्षण और बचाव के उपाय

salman khan
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2025 13:17:23 IST

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार और करोड़ो दिलों की धड़कन सलमान खान “द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो” में नज़र आए। जहां बातों ही बातों में उन्होंने अपनी गंभीर बीमारियों के बारे में ज़िक्र किया जो कि है – ब्रेन एन्यूरिज्म, एवी मालफॉर्मेशन और ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया। उनकी उम्र 59 वर्ष है और वह अपनी फिटनेस के लिए बेहद पसंद किए जाते है लेकिन बढ़ती उम्र के साथ स्वास्थ पर असर पड़ना लाज़मी हैं। तो आइए इन बीमारियों के बारे में विस्तार रूप से जाने –

• ब्रेन एन्यूरिज्म

मस्तिष्क के आसपास एक उभार जो गुब्बारे की तरह दिखता है और रक्त से भरा होता है। य़ह नसों पर प्रभाव डालता है और फट भी सकता है जिससे मस्तिषक में रक्तस्राव हो सकता है। यह आमतौर पर धीरे – धीरे विकसित होता है।
इसके लक्षण है – गंभीर सरदर्द , गर्दन में अकड़न , उल्टी , दौरे , आदि।
इलाज में सर्जरी या एंडोवास्कुलर प्रक्रियाएं शामिल हो सकती हैं, जैसे कि कॉइलिंग या स्टेंटिंग।

[adinserter block="13"]

• एवी मालफॉर्मेशन

इस बीमारी में ब्‍लड वेसेल्‍स में ब्‍लड फ्लो रुक जाता है, या तो कम होने लगता है। यह सूजन और घाव का कारण बन सकता है और रक्त वाहिकाएँ कमज़ोर या फट सकती है। यह शरीर में कहीं भी हो सकता हैं लेकिन ये समान्य तौर पर मस्तिषक या रीढ़ की हड्डी में पाया जाता है।
इसके लक्षण है – सिरदर्द , दौरे , लकवा या कमजोरी , दृष्टि समस्याएं , आदि।
इलाज विकल्पों में सर्जरी, रेडियोथेरेपी, या एंडोवास्कुलर प्रक्रियाएं शामिल हो सकती हैं।

• ट्राइजेनिमल न्यूरेल्जिया

य़ह एक तरह का दर्द होता है जो चहरे के एक हिस्से में होता हैं। इससे चेहरे पर अचानक, तेज, और गंभीर दर्द के दौरे पड़ते हैं और यह दर्द कुछ सेकंड से लेकर कुछ मिनट तक रह सकता है। ये दर्द उस नर्व से जुड़ा होता है जो हमारे चेहरे पर महसूस करने की क्षमता देती है और इसे “ट्राइजेमिनल नर्व” कहते हैं।

इसके लक्षण है – चुभन वाला दर्द , चेहरे को छूने, चबाने, बोलने या दांत साफ करने से दर्द होना।

यह दवाओं या सर्जरी से कंट्रोल में आ सकता है और पूरी तरह ठीक भी हो सकता है।