• होम
  • लाइफस्टाइल
  • Glowing Skin Tip: चावल के पानी से पाएं बेदाग और चमकदार त्वचा, जानिए इस्तेमाल का सही तरीका

Glowing Skin Tip: चावल के पानी से पाएं बेदाग और चमकदार त्वचा, जानिए इस्तेमाल का सही तरीका

Glowing Skin Tip
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2025 14:42:41 IST

Glowing Skin Tip: चावल सिर्फ खाने के काम नहीं आता, बल्कि इसके कई ओर भी इस्तेमाल हो सकता हैं। खासतौर पर इसका पानी यानी राइस वॉटर आपकी त्वचा को भी हेल्दी और चमकदार बना सकता हैं। ये एक पुराना एशियाई ब्यूटी सीक्रेट है, जो अब फिर से ट्रेंड में आ गया है। खास बात यह है कि इसमें कोई केमिकल नहीं होता, जिससे यह स्किन और हेयर दोनों के लिए पूरी तरह से सेफ होता है।

चावल के पानी में छिपा है ब्यूटी का खजाना

राइस वॉटर में मौजूद विटामिन B, C, E, अमीनो एसिड, और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को हेल्दी बनाने के साथ-साथ डैमेज को भी रिपेयर करते हैं। इसमें जिंक, मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे जरूरी मिनरल्स होते हैं, जो स्किन की गहराई से देखभाल करते हैं।

क्या हैं राइस वॉटर फायदे?

  • नेचुरल ग्लो- चेहरे पर जमी गंदगी हटाकर स्किन को साफ और चमकदार बनाता है।
  • त्वचा में कसाव – इसमें मौजूद अमीनो एसिड त्वचा को टाइट और यंग दिखाता है।
  • स्किन को हाइड्रेट- रूखी और बेजान त्वचा को अंदर से पोषण देता है और नमी बनाए रखता है।
  • सूजन और जलन को कम- सेंसिटिव स्किन वालों के लिए बेहद फायदेमंद, रेडनेस और खुजली में राहत देता है।

घर पर राइस वॉटर कैसे बनाएं?

आधा कप चावल लें और उसे पानी से अच्छे से धो लें।
पहला पानी फेंक दें, फिर दोबारा थोड़ा पानी डालकर उबाल लें।
उबले हुए पानी को किसी बर्तन में भर लें और 30 मिनट तक छोड़ दें।
चाहें तो इसमें कुछ बूंदें गुलाब जल या एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं।
एक बोतल में भरकर फ्रिज में 2–3 दिन तक स्टोर कर सकते हैं।

चेहरे पर ऐसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले चेहरा साफ पानी से धो लें।
कॉटन बॉल या स्प्रे बॉटल की मदद से राइस वॉटर को चेहरे पर लगाएं।
10-15 मिनट तक सूखने दें।
फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
सप्ताह में 3-4 बार इसे इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़े: Health Tips: कब्ज और आंतों की सूजन का आयुर्वेदिक इलाज, आचार्य बालकृष्ण ने बताया चमत्कारी पत्ते..

ध्यान देने योग्य बातें

पहली बार इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। यदि स्किन एलर्जी, पिंपल्स या इरिटेशन हो तो तुरंत बंद करें। कोई पुरानी स्किन कंडीशन हो तो डॉक्टर की सलाह लें।
ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर हजारों खर्च करने की बजाय, किचन में मौजूद चावल का पानी आपकी स्किन को नेचुरल बन सकता है। आज से ही इसे अपनाएं और फर्क खुद महसूस करें।