Indian Air Force Recruitment 2025: भारतीय वायुसेना में शामिल होने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए अधिसूचना जारी की है। 11 जुलाई से इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और परीक्षा 25 सितंबर को है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती में वे ही युवा भाग ले सकते हैं जिनकी आयु 1 जनवरी 2005 से 1 जनवरी 2008 के बीच हो। यानी आवेदक की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष होनी चाहिए। कुछ श्रेणियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो तीन तरह के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जिन्होंने 12वीं में फिजिक्स, मैथ्स और इंग्लिश विषयों में कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त किए हों। इसके अलावा जिन्होंने मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस आदि ट्रेड में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया हो और उसमें 50 फीसदी अंक हों। जिन्होंने दो साल का वोकेशनल कोर्स किया हो जिसमें फिजिक्स और मैथ्स शामिल हों और साथ ही इंग्लिश में 50 फीसदी अंक हों।
अग्निवीर वायु की भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा ली जाएगी। उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST/PET), दस्तावेज सत्यापन और फिर मेडिकल जांच होगी। इन सभी चरणों में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
गुजरात में उपचुनाव की जीत का जश्न मना रही AAP को बड़ा झटका, बोटाद विधायक का इस्तीफा
आतंक पर होशियार बन रहा था चीन-पाक, राजनाथ सिंह ने SCO जॉइंट स्टेटमेंट पर साइन करने से किया इंकार