• होम
  • झारखंड
  • सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि

सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि

Shibu Soren
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2025 16:06:37 IST

Shibu Soren Passed Away: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का सोमवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री मोदी अस्पताल पहुंचे और पार्थिव शरीर को नमन किया। साथ ही उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक के बेटे हेमंत सोरेन से मिलकर संवेदना प्रकट की।

सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह जनजातीय समुदायों, गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने को लेकर खासतौर से प्रतिबद्ध थे। सीएम हेमंत सोरेन और उनके परिवार से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X)पर साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उनका पूरा जीवन जनजातीय समाज के कल्याण के लिए समर्पित रहा, जिसके लिए वे सदैव याद किए जाएंगे.”

प्रधानमंत्री मोदी जब हेमंत सोरेन से मिल रहे थे तब मुख्यमंत्री काफी भावुक नजर आ रहे थे, प्रधानमंत्री ने उन्हें ढांढस बंधाया।

दरअसल, गुरुजी (Shibu Soren) के नाम से मशहूर झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन किडनी संबंधी समस्याओं के कारण एक महीने से ज्यादा समय से दिल्ली के सर गंगारान अस्पताल में भर्ती थे, जहां आज उनका 81 साल की उम्र में निधन हो गया।

यह भी पढ़ें: निमिषा प्रिया को जल्द फांसी देने की मांग, तलाल के भाई ने एटॉर्नी जनरल को लिखा पत्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री (Shibu Soren) के निधन की खबर मिलते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, शिबू सोरेन जी एक जमीनी नेता थे जो लोगों के प्रति अटूट समर्पण के कारण जननेता बने। वे जनजातीय समुदायों, गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए विशेष रूप से समर्पित थे।

यह भी देखें: Kamchatka Eruption: कामचटका में फटा तबाही का अलार्म! Russia में महाविनाश का डर |