Operation Mahadev : कश्मीर घाटी में हुए पहलगाम हमले के 96 दिन बाद भारतीय सेना ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए श्रीनगर के पास माउंट महादेव इलाके में तीन आतंकियों को मार गिराया है. इस ऑपरेशन को ऑपरेशन महादेव नाम दिया गया, जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने ड्रोन, सर्विलांस और खुफिया इनपुट के आधार पर अंजाम दिया.
सेना का दावा है कि मारे गए आतंकी अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल थे. उस हमले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था और इसे हाल के वर्षों का एक बड़ा हमला माना गया था. ऑपरेशन महादेव को सुरक्षाबलों की ओर से आतंकवाद के खिलाफ एक अहम सफलता बताया जा रहा है.
हालांकि इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने इस ऑपरेशन पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी ऐरे-गैरे को मारकर उसे मास्टरमाइंड तो बताया जा रहा. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी का फेस वॉश करना था, इसलिए यह डायवर्जन रचा गया है.
ये भी पढ़ें : पहलगाम हमले में शामिल 3 आतंकी ढेर, जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी
पप्पू यादव ने मांग की है कि मारे गए आतंकियों की असल पहचान, उनकी पहलगाम हमले से भूमिका और उपलब्ध साक्ष्यों को सार्वजनिक किया जाए. उन्होंने कहा कि जब किसी ऑपरेशन की सफलता की घोषणा होती है, तो यह जरूरी है कि देश को बताया जाए कि मारा गया शख्स कौन था और उसके खिलाफ सबूत क्या हैं.
पप्पू यादव का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर तीखी प्रतिक्रिया भी सामने आ रही हैं. फिलहाल सेना या केंद्र सरकार की ओर से उनके बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.