• होम
  • झारखंड
  • यहां स्कूल जाना खतरे से खाली नहीं! बाबूलाल मरांडी ने शेयर किया झारखंड के बच्चों का वीडियो

यहां स्कूल जाना खतरे से खाली नहीं! बाबूलाल मरांडी ने शेयर किया झारखंड के बच्चों का वीडियो

Jharkhand News
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2025 17:17:19 IST

Jharkhand News: पता है! पुराने जमाने में हम लोग नदी में तैरकर स्कूल पढ़ने जाते थे…ये बात अक्सर आपने बुजुर्गों से सुनी होगी। लेकिन अब अगर ध्यान दें तो ये सिर्फ पुराने जमाने की ही बात नहीं है, बल्कि हमारे देश में ऐसी कई जगह आज भी हैं जहां बच्चे नदी या तालाब में तैरकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। आज की सरकारें स्कूली शिक्षा का स्तर सुधारने का भले ही दंभ भरती हों, लेकिन बारिश के मौसम में उसी स्कूल तक जाने में बच्चों को अपनी जान जोखिम में डालने पड़ती है।

जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर छात्र

दरअसल, झारखंड के सिमडेगा जिले में स्कूली बच्चे अपनी जान को जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार को घेरा है। बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, “मुख्यमंत्री, मंत्री और अफसरों के बच्चे जहां महंगे निजी स्कूलों में तमाम सुविधाओं के साथ पढ़ाई कर रहे हैं, वहीं गरीब परिवारों के बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए खतरनाक रास्तों से गुजरना पड़ रहा है।”

यह भी पढ़ें: “बारिश या धूप होने पर तकलीफ…”, क्लासरूम की मांग करने वाली बच्ची की भावुक अपील पर केजरीवाल ने कह दी बड़ी बात

राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने लिखा कि गरीब बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा सरकार (Jharkhand News) की प्राथमिकता में शामिल नहीं है। उन्होंने आगे लिखा, “झारखंड के सिमडेगा जिले में स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर नाला पार कर स्कूल जा रहे हैं। बाबूलाल मरांडी ने लिखा, “अबुआ सरकार बच्चों को स्कूल तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए बुनियादी व्यवस्था तक करने में असफल रही है।” इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी ऐसी चिंताजनक तस्वीरें सामने आने का भी दावा किया।

यह भी देखें: UP News: Sharda University छात्रा की मौत, कॉलेज प्रशासन की चुप्पी पर सवाल | Sharda University News