Written By: Jesika verma
Terrorist Killed in Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में एक बार फिर आतंक पर बड़ा प्रहार हुआ है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच देर रात से मुठभेड़ चल रही है, जिसमें अब तक एक आतंकी मारा जा चुका है।
शुक्रवार देर रात जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने की जानकारी पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया गया है। अब भी इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
एनकाउंटर शुरू होते ही इलाके की घेराबंदी कर दी गई। किसी भी आम नागरिक को नुकसान न हो, इसके लिए सुरक्षाबलों ने सभी कदम उठाए हैं। ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए अतिरिक्त फोर्स भी मौके पर तैनात की गई है। इंटरनेट सेवाएं एहतियात के तौर पर अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं।
सुरक्षाबलों का कहना है कि ऑपरेशन अब भी जारी है। ड्रोन्स और छिपे आतंकियों को ढूंढा जा रहा है। यह मुठभेड़ सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, क्योंकि ये ऑपरेशन अचानक नहीं बल्कि ठोस इनपुट के बाद शुरू किया गया था।
पिछले कुछ महीनों से घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में तेजी आई है। भारतीय सेना, CRPF और J&K पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार आतंक के नेटवर्क को खत्म करने में जुटी हुई हैं। कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जैसे इलाकों में यह ऑपरेशन खास तौर पर तेज किया गया है। एनकाउंटर के चलते आसपास के स्कूलों को बंद कर दिया गया है और लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं।