Written By: Jesika verma
Terrorist In Jammu And Kashmir: जम्मू‑कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को शुरू हुआ ‘ऑपरेशन अखल’ अब तीसरे दिन भी जारी है। सुरक्षाबलों ने अब तक दो आतंकवादियों को मार गिराया है और क्षेत्र में हिंसा के बाद तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
पिछले दिनों आतंकियों द्वारा पुलवामा में हमला करने की जानकारी मिली थी। इसके आधार पर पुलिस, CRPF और भारतीय सेना को खुफिया जानकारी मिली कि कुछ आतंकी कुलगाम के अखलदेवसर इलाके में छिपे हुए हैं। इससे ‘ऑपरेशन अखल’ रविवार देर रात शुरू हुआ। जब आतंकियों ने फायरिंग की, तो जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई।
रातभर मुठभेड़ होने के बाद सतर्क कार्रवाई में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। एक जवान हल्के रूप से घायल हुआ है लेकिन उसकी हालत अब स्थिर बताई गई है। बताया जा रहा है कि संभावित रूप से दो से तीन और आतंकवादी इलाके में छिपे हो सकते हैं। तलाशी अभियान अभी भी जारी है और सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह घेर रखा है।
पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सुरक्षा जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। ड्रोन कैमरों की मदद से हल्के क्षेत्रों में भी तलाशी आसान हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह ऑपरेशन विशेष रूप से खुफिया जानकारी पर आधारित था, जिससे बड़ी कार्रवाई की जा सकी।
इस साल कुलगाम में यह तीसरा बड़ा अभियान है। पहले ‘ऑपरेशन महादेव’ में तीन आतंकियों को ढूंढ निकाला गया था, जो पुलवामा हमले से जुड़े थे। इसके अलावा पूर्वी जिलों में भी आतंकियों को घुसपैठ करने से पहले ही रोक दिया गया था। यह अभियान पिछले अभियानों की सफलता पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता शिबू सोरेन की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर रखे गए