• होम
  • हरियाणा
  • “वो नाम नहीं एक आंदोलन है”, सिद्धू मूसेवाला की मूर्ति पर फायरिंग से छलका मां का दर्द

“वो नाम नहीं एक आंदोलन है”, सिद्धू मूसेवाला की मूर्ति पर फायरिंग से छलका मां का दर्द

Sidhu Moose Wala
inkhbar News
  • Last Updated: August 6, 2025 17:13:58 IST

Sidhu Moose Wala:पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गाने आज भी सुने और गाए जाते हैं। इसी बीच हाल ही में एक और घटना हुई। जहां हरियाणा के डबवाली के सावंतखेड़ा गांव में सिद्धू मूसेवाला की मूर्ति पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। दरअसल, मूसेवाला की ये मूर्ति JJP के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने पिछले साल स्थापित करवाई थी।

इलाके में दहशत का माहौल

वहीं, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। इसी बीच सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की मां चरण कौर ने इसे बेटे की मौत का अपमान बताया है। उन्होंने ये हमले को सिद्धू मूसेवाला की आत्मा पर हमला बताया। सोशल मीडिया पर गहरा दुख जताते हुए चरण कौर ने कहा कि उनके बेटे के दुश्मन उसे मरने के बाद भी चैन से नहीं रहने दे रहे हैं।

चौटाला को आया विदेशी नंबर से कॉल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूर्ति पर गोली चलाने वाली घटना के बाद चौटाला को एक विदेशी नंबर से एक वीडियो भेजा गया, जिसमें फायरिंग की क्लिप दिखाई गई थी। इतना ही नहीं, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने घटना की जिम्मेदारी ली है। वीडियो में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के बाद उनके समर्थक अगला निशाना होंगे। अगर किसी ने भी उसका साथ देने की कोशिश की, तो उसका अंजाम भी ऐसा ही किया जाएगा। फिलहाल डबवाली पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: हंगामे के बावजूद संसद में नहीं होगी SIR पर चर्चा, किरेन रिजिजू ने बताई वजह

सिद्धू की मां चरण कौर ने इंस्टाग्राम पर पंजाबी में पोस्ट लिखा, ‘मेरा बेटा लोगों के हक की आवाज था और अब उसे चुप कराने की कोशिश की जा रही है, जबकि वो परमात्मा के पास जा चुका है।’ साथ ही उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि एक आंदोलन है जो हमेशा चलता रहेगा। हमारी चुप्पी हमारी हार नहीं है।

यह भी देखें: India VS Trump: ट्रंप की टैरिफ धमकी पर भारत का तीखा पलटवार | Tariff | Donald Trump | India