News India 24x7
  • होम
  • गुड न्यूज़
  • गाजियाबाद के लाल ने एवरेस्ट पर गाड़ा झंडा : जानें कैसे हवलदार दीपक कुमार अपने नाम किए कई सारे विश्व रिकॉर्ड

गाजियाबाद के लाल ने एवरेस्ट पर गाड़ा झंडा : जानें कैसे हवलदार दीपक कुमार अपने नाम किए कई सारे विश्व रिकॉर्ड

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2025 17:44:44 IST

Ghaziabad News : गाजियाबाद के ब्लॉक मुरादनगर के अंतर्गत जलालाबाद गांव के  दीपक कुमार ने विश्व की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया। दीपक कुमार भारतीय थल सेना में हवलदार के पद पर तैनात होने के साथ-साथ सेवा की पर्वतारोही टीम के सदस्य भी हैं। इससे पहले भी दीपक दुनिया की 6 सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं पर तिरंगा फहरा चुके हैं। उन्होंने बताया कि हमारे साथ कुल 10 एनसीसी के कैंडिडेट ने भी इस यात्रा में भाग लिया। उन्होंने बताया कि तकरीबन 2 महीने में ही है पूरी यात्रा की जाती है।

कई रिकॉर्ड अपने नाम किए

इस यात्रा का आखिरी भाग हमने 15 मई से 18 मई तक सुबह 3:30 बजे हमने एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा फहरा दिया था। वहीं, दीपक कुमार ने बताया कि मैं पिछले 10 साल से यह माउंटेनिंग कर रहा हूं इसमें मेरे नाम कई सारे रिकॉर्ड आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए इसमें बहुत संभावनाएं हैं  देश का नाम रोशन करने के लिए। उन्होंने बताया कि पर्वत पर चढ़ाई करते समय 40 से 45 किलोमीटर की स्पीड से हवा चल रही थी लेकिन ऊपर ऑक्सीजन लेवल जीरो था। एवरेस्ट की चढ़ाई के दौरान एक पर्वतारोही को दृढ़ निश्चय और विपरीत हालातो से लड़ने के लिए तैयार रहना होता है तभी वह एक सफल पर्वतारोही बन सकते है।

[adinserter block="13"]