News India 24x7
  • होम
  • गुड न्यूज़
  • स्कूल जाना चाहती हूं, आप मेरा एडमिशन करा दीजिए… नन्ही वाची के अंदाज को देख मुस्कुरा उठे सीएम योगी

स्कूल जाना चाहती हूं, आप मेरा एडमिशन करा दीजिए… नन्ही वाची के अंदाज को देख मुस्कुरा उठे सीएम योगी

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2025 16:42:24 IST

लखनऊ : गोरक्षपीठाधीश्वर के सिएम योगी की छवी सख्त प्रशासक के रूप में जानी जाती है लेकिन असल में जब भी वह कहीं जाते हैं तो बच्चों को देखकर उनको गोद में ले लेते हैं। यूं तो हर दौरे, निरीक्षण, कार्यक्रम में बच्चों को देख योगी आदित्यनाथ उनसे मिलते, हालचाल जानते, पढ़ाई के बारे में पूछते, फिर चॉकलेट देते हैं। लेकिन सोमवार को एक अलग ही वाकया हुआ। बच्ची से मुख्यमंत्री के संवाद को देख सभी ने योगी के बालमन की तारीफ की तो बच्ची की हाजिर जवाबी पर मुस्कुरा उठे।

‘जनता दर्शन’ बच्ची पहुंची

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ किया। इस दौरान मुरादाबाद से वाची नाम की नन्ही बच्ची अपनी बात लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंची। हर एक फरियादी के पास पहुंच रहे मुख्यमंत्री जब इस बच्ची के पास पहुंचे तो उसे देख सबसे पहले हालचाल पूछा, फिर उसका भी प्रार्थना पत्र लिया और पढ़ा।

[adinserter block="13"]

बच्ची का तुरंत एडमिशन कराने को कहा..

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाची से पूछा कि तू, स्कूल नहीं जाना चाहती है। इस पर बच्ची बोली-नहीं, मैं स्कूल जाना चाहती हूं। मैं यह कह रही थी कि आप स्कूल में मेरा एडमिशन करा दो। मुख्यमंत्री ने पूछा, किस क्लास में। 10वीं या 11वीं में, बच्ची ने तपाक से उत्तर दिया-अरे, मुझे नाम नहीं पता। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद को प्रार्थना पत्र सौंपा और कहा कि इस बच्ची का एडमिशन हर हर हाल में कराओ। मुख्यमंत्री का यह रूप देख ‘जनता दर्शन’ में आए फरियादी भी एक मिनट के लिए अपनी पीड़ा भूल मुस्कुरा उठे।

योगी जी ने मुझे बिस्कुट और चॉकलेट भी दी

मुरादाबाद से आई वाची से पूछा गया कि किससे मिलकर आई हैं, उन्होंने कहा कि मैं योगी जी से मिलकर आई। मैंने उनसे कहा कि मेरा स्कूल में एडमिशन करवा दें। जिस पर उन्होंने कहा कि मैं करवा दूंगा। मुख्यमंत्री से मिलकर वाची ने बताया कि योगी जी ने मुझे बिस्कुट और चॉकलेट भी दी।