• होम
  • मनोरंजन
  • युजवेंद्र चहल बोले: “जिंदगी से थक गया था, सुसाइड तक करने की सोच रहा था”  तलाक पर पहली बार खुला सच

युजवेंद्र चहल बोले: “जिंदगी से थक गया था, सुसाइड तक करने की सोच रहा था”  तलाक पर पहली बार खुला सच

Yuzvendra Chahal
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2025 08:55:02 IST

Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने निजी जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण दौर पर पहली बार खुलकर बात की है। तलाक, आरोपों और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी उनकी यात्रा को सुनकर हम सब के लिए एक सीख है।

तलाक की पीड़ा: वह हिस्सा जो कैमरे के पीछे रहा

चहल ने कबूल किया कि उनका तलाक अचानक नहीं हुआ था, बल्कि वह लंबे समय से तनाव के दौर से गुजर रहे थे। संबंधों में दूरी और करियर को लेकर हो रहे मतभेदों ने एक गहरी दरार बना दी थी, जिसे दोनों मिलकर नहीं सुधार पाए।

‘चोटिस’ न कहकर ‘चेटर’ बुलाए जाने का असर

तलाक के बाद सोशल मीडिया और मीडिया ने चहल को “चेटर” घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि यह आरोप उनकी इमेज को बुरी तरह प्रभावित कर गए और मानसिक संघर्ष की शुरुआत हो गई।

जीवन से थकान और आत्महत्या के ख्याल

चहल ने बताया कि उन्होंने खुदकुशी के ख्याल तक आते जाने की बात स्वीकार की। उन्हें नींद नहीं आ रही थी दिनभर सिर्फ 2‑2 घंटे ही सो पाते थे। उन्होंने कहा कि यह सब लगभग 40‑45 दिनों तक चला और क्रिकेट से भी दूरी रखने की सोचने लगे थे।

‘Be Your Own Sugar Daddy’ टी‑शर्ट: समझ ने पीछे की कहानी

चहल ने उस टी‑शर्ट के पीछे का कारण बताया जिसे वे तब पहने थे जब तलाक की सुनवाई चल रही थी। उनका कहना है कि यह कोई विरोध या ड्रामा नहीं था, बल्कि एक संदेश था खुद पर आत्मनिर्भर होने का। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह किसी व्यक्तिगत हमले या विवाद के लिए नहीं था।

अफवाहों पर चुप्पी: RJ मह्वाश से रिश्ते के कयास

ट्रॉल्स ने चहल को RJ मह्वाश के साथ जोड़ना शुरू कर दिया। लेकिन चहल ने स्पष्ट कहा कि उनके बीच कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं है। उन्होंने कहा, “लोग जो चाहें रहने दें, मैं खुद पर और अपने खेल पर ध्यान देना चाहता हूं”।

समर्थन और मानसिक स्वास्थ्य की राह

चहल ने अपने RJ Mahvash जैसे दोस्तों का जिक्र किया जिन्होंने मुश्किल समय में उनका साथ दिया। इस कठिन दौर में उन्होंने मानसिक सेहत को अहमियत दी और दूसरों के लिए जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

ये भी पढ़ें- यूपी को मिला नया मुख्य सचिव : एसपी गोयल संभालेंगे कमान, मनोज कुमार सिंह हुए रिटायर