‘War 2’ Trailer Release: 25 जुलाई 2025 को ‘वॉर 2’ का ट्रेलर रिलीज़ करने की घोषणा की। यह तारीख ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के फिल्मी करियर के 25 साल पूरे होने का प्रतीक भी है, जो इसे और भी खास बनाती है ।
ट्रेलर 2 मिनट 35 सेकेंड का हैं, जिसमें भरपूर एक्शन हैं। ट्रेलर में प्लेन की छत पर घूमती फाइट, जहाज पर भिड़ंत, तलवारबाज़ी, हैंड‑टू‑हैंड कॉम्बैट है। ऋतिक और जूनियर एनटीआर का स्क्रीन पर पहली बार जबरदस्त टकराव दिख रहा है। दोनों के किरदारों में जबरदस्त टेंशन और आकर्षण है। वही कियारा आडवाणी का यह उनका पहला हाई‑स्केल एक्शन रोल माना जा रहा है। ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी और अंशुतोष राणा सबने ट्रेलर में फ्यूज़ की तरह धमाका किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
2025 में दोनों सितारे अपने एक्टर के सफर के 25 वर्ष पूरे कर रहे हैं। यही वजह है कि यशराज फिल्म्स ने 25 जुलाई को ट्रेलर लॉन्च करने का निर्णय लिया। यह डबल सेलिब्रेशन भी है और शानदार प्रमोशनल रणनीति भी।
‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरो में रिलीज़ होगी और यह हिंदी, तेलुगु और तमिल में लगभग वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।
ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है, जिसमें उनके ऑन-स्क्रीन किरदार कबीर को लोगो ने बहुत सराहा गया था।
ये भी पढ़े: Bihar: छुट्टी पर घर आए ITBP जवान की पीट-पीटकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम
‘वॉर 2’ का ट्रेलर 25 जुलाई 2025 को रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर न केवल उन दोनों कलाकारों के 25‑साल पूरे होने की खुशी को सेलिब्रेट करता है, बल्कि रिलीज़ से पहले ही सिनेमाई उत्साह को चरम पर पहुँचा देता है। तो तैयार रहिए 14 अगस्त 2025 को बड़े परदे पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को साथ में देखने के लिए, जिसमे एक्शन, इमोशन और स्पाइ ड्रामा सब होगा।