Zakir Khan: स्टैंडअप कॉमेडियन और लेखक जाकिर खान अपने चुटीले अंदाज़ और जमीन से जुड़े जोक्स के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने एक मजेदार लेकिन हैरान कर देने वाला किस्सा साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो साउथ कोरिया के अपने दौरे के दौरान दुनिया के सबसे पॉपुलर म्यूजिक बैंड BTS के साथ करीब 35 मिनट तक एक कमरे में बैठे रहे, लेकिन उन्हें पहचान ही नहीं पाए। हालांकि जब उन्हें इस बात को बाकी लोगों के साथ शेयर किया तो हर कोई हैरान हो गया।
जाकिर खान ने ये वाकया लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू के दौरान साझा किया। उन्होंने बताया, “मैं एक बार कोरिया गया था और वहां एक बहुत पॉपुलर म्यूजिक बैंड है जिसका नाम BTS है। मुझे इतना तो पता था कि BTS नाम का कोई बैंड है और वो काफी फेमस है, लेकिन मुझे उनके चेहरे या गानों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी।” कॉमेडियन ने आगे हंसते हुए कहा मैं और BTS एक ही रूम में करीब 30 से 45 मिनट तक बैठे थे, लेकिन मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि ये वही BTS हैं जिनके लिए दुनिया पागल है।
जाकिर खान की यह ईमानदार स्वीकारोक्ति सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जहां एक ओर कुछ लोग इसे बेहद मजेदार मान रहे हैं, वहीं BTS के फैंस जिन्हें ARMY कहा जाता है इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
ये भी पढ़े: Fanaa के लिए पहले इस एक्टर को किया गया था अप्रोच, इनकार करने पर आमिर खान को मिली थी फिल्म
कॉमेडियन ने कहा, ‘चूंकि मैं वहां लेट पहुंचा था, इसलिए मुझे BTS मेंबर्स के साथ आखिरी बैच पर बैठाया गया था। तो मैंने वहां बैंड के एक मेंबर से पूछा कि आप कौन हैं और कहां से आए हैं? उन्होंने मुझे बताया कि वो BTS से हैं. मुझे उस वक्त ऐसा लगा कि कोरियन ऑर्गनाइजिंग टीम ने एक बिहाइंड द सीन्स (BTS) टीम को रखा है। मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वो इतने फेमस लोग हैं। बाद में जब मैंने लोगों को बताया कि मैं 35 मिनट तक उसी कमरे में था जिसमें BTS के मेंबर्स थे,तो वहा हसने लगे।
बता दें BTS बैंड, जिसमें सुगा, जिन,वी, ज-आरएम, जुंग कुक और आरएम शामिल हैं, दुनियाभर में करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं। लेकिन जाकिर खान जैसे कलाकार से भी अगर वो अनजान रह जाएं, तो इससे यह भी साबित होता है कि हर कोई हर चीज नहीं जान सकता और यही ज़िंदगी को दिलचस्प बनाता है।