Bigg Boss 19 : हर बार की तरह बिग बॉस 19 के शुरू होते ही शो के होस्ट सलमान खान की फीस और उनके बायस्ड रवैये को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस बार खबरें आई थी कि सलमान खान इस सीजन के लिए 150 से 200 करोड़ रुपये तक चार्ज कर रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ दर्शक उन्हें अमाल मलिक और कुनिका सदानंद के प्रति पक्षपात करने का आरोप भी लगा रहे हैं।
प्रोड्यूसर ने क्या दी सफाई?
शो के प्रोड्यूसर ऋषि नेगी ने इन आरोपों पर खुलकर बात की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान का शो में बर्ताव पूरी तरह निष्पक्ष होता है और वह हर कंटेस्टेंट के साथ समान व्यवहार करते हैं।
ऋषि नेगी ने बातचीत में कहा, “सलमान खान को घर में क्या चल रहा है, किस कंटेस्टेंट के साथ क्या हो रहा है। इसकी पूरी जानकारी होती है। उनका अपना नजरिया है, और हमारे पास भी एक दृष्टिकोण है क्योंकि हम शो के क्रिएटर हैं। इसके अलावा हमें दर्शकों का लगातार फीडबैक भी मिलता रहता है। इन सब बातों को मिलाकर ही हम वीकेंड का एपिसोड तैयार करते हैं।”
फीस पर भी दिया जवाब
जब उनसे सलमान खान की फीस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यह कॉन्ट्रैक्ट सलमान खान और JioHotstar के बीच है, इसलिए इस बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन जो भी रकम है, वह हर पैसे के लायक हैं। जब तक वह हमारे वीकेंड एपिसोड का हिस्सा हैं, मैं संतुष्ट हूं।”
ईयरपीस के जरिए जानकारी देने की बात पर क्या बोले?
कई बार यह दावा किया जाता है कि टीम सलमान खान को ईयरपीस के जरिए निर्देश देती है। इस पर भी प्रोड्यूसर ने सफाई देते हुए कहा, “सलमान खान से आप वही बात मनवा सकते हैं जिस पर उन्हें खुद विश्वास हो। वे किसी के कहने पर कुछ नहीं बोलते।”
इस बयान के बाद साफ है कि बिग बॉस 19 के मेकर्स सलमान खान के समर्थन में खड़े हैं और उनका मानना है कि सलमान शो को ईमानदारी और अपने अनुभव के आधार पर संचालित करते हैं।
ये भी पढ़े – अनीस बज्मी की ‘राम और श्याम’ के हीरो कौन-रणबीर, रणवीर या कार्तिक?
सलमान खान पर बायस्ड होने की अफवाहें हर सीजन की तरह इस बार भी चर्चा में हैं, लेकिन मेकर्स का कहना है कि उनका रवैया बिल्कुल निष्पक्ष है और वह शो के हर कंटेस्टेंट को उनके व्यवहार के मुताबिक ही फीडबैक देते हैं।

