Border 2 Teaser: जेपी दत्ता की आइकॉनिक देशभक्ति फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ रिलीज़ से पहले ही जबरदस्त चर्चा में आ गया है। भारत के विजय दिवस 16 दिसंबर के मौके पर मेकर्स ने फिल्म का टीज़र जारी कर दिया, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। 1997 की ‘बॉर्डर’ की यादें ताज़ा करते हुए यह टीज़र एक बार फिर राष्ट्रप्रेम की आग भड़काता नजर आया।
सनी देओल की गूंजती हुई आवाज़
टीज़र की सबसे बड़ी ताकत बनी सनी देओल की गूंजती हुई आवाज़, जो सीधे दुश्मन को ललकारती महसूस होती है। वही पुराना जोश, वही गर्जना जिसने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए। टीज़र में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और आहान पांडे भी भारतीय सैनिकों के रूप में देश के लिए मोर्चा संभालते दिखते हैं। कुछ ही सेकंड के इस टीज़र ने फैंस के दिलों में फिर से तिरंगे के लिए जुनून भर दिया।
सोशल मीडिया पर कमेंट की बहार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर #Border2 ट्रेंड करने लगा। एक यूजर ने लिखा, “अभी ‘धुरंधर’ से उबरे भी नहीं थे कि ‘बॉर्डर 2’ ने दिल जीत लिया।” वहीं दूसरे ने कहा, “सनी देओल मतलब गारंटी… ये फिल्म थिएटर में आग लगाएगी।” कई दर्शकों ने इसे हालिया देशभक्ति फिल्मों से बेहतर बताया और सनी देओल की एंट्री को टीज़र का सबसे दमदार पल कहा।
हालांकि तारीफों के बीच कुछ आलोचनाएं भी सामने आईं। कई यूजर्स ने टीज़र के वीएफएक्स को लेकर नाराज़गी जताई और मेकर्स से इसे और बेहतर करने की मांग की। बावजूद इसके, कुल मिलाकर दर्शकों का रिएक्शन बेहद पॉजिटिव रहा और फिल्म को लेकर उत्साह चरम पर है।
कब होगी रिलीज़
‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और आहान पांडे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एक बात तय है ‘बॉर्डर 2’ देशभक्ति की नई लहर लेकर आने को तैयार है।
ये भी पढ़े: IPL 2026 ऑक्शन का बिग-बैंग, अबू धाबी में करोड़ों की जंग शुरू, जाने किस पर बरसेगा कितना पैसा?

