• होम
  • मनोरंजन
  • मृणाल ठाकुर ने धनुष संग डेटिंग पर तोड़ी चुपी, कहा- बोल कर खराब नहीं करगा चाहती

मृणाल ठाकुर ने धनुष संग डेटिंग पर तोड़ी चुपी, कहा- बोल कर खराब नहीं करगा चाहती

Dhanush and Mrunal Thakur
inkhbar News
  • Last Updated: August 6, 2025 13:47:55 IST

Dhanush and Mrunal Thakur: सिनेमा जगत में सेलेब्स के डेटिंग और शादी की खबरें अक्सर मीडिया में रहती है। स्टार्स के लिए लिंकअप की रुमर्स कोई बड़ी बात नहीं है। इसी क़ड़ी में अब मृणाल ठाकुर का नाम भी शामिल हो गया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मृणाल ठाकुर और धनुष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे है। सूत्र के मुताबिक दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसी खबर पर मृणाल का एक स्टेटमेंट भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी चीजों को छुपाकर रखने की बात कर रही हैं।

क्या कहा मृणाल ठाकुर ने?

मृणाल ने डेटिंग रुमर्स कहा कि वो अपने करियर पर ध्यान दें रही है और बहुत सोच समझकर फैसला लेने में विश्वास करती है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अभी अपने करियर में बहुत कुछ करना है। बहुत से काम ऐसे है, जिन पर मैंने अभी तक काम नहीं किया हैं। लेकिन उन चीजों के बारे में तभी बात करूंगी जब मैं उन्हें सच में करूंगी। मृणाल ने कहा कि वो उन चीजों पर पहले ही बात करके उनको खराब नहीं करना चाहती है। वो नजर वाली बात पर पूरा यकीन रखती है और मानना है कि बहुत नजर लगती है।

कब हुई पहली मुलाकात

सूत्र के मुताबिक, मृणाल और धनुष की पहली मुलाकात एक फिल्मी इवेंट में हुई थी, जहां दोनों की बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और अब यह रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ चुका है। धनुष और मृणाल दोनों ही बहुत सोच-समझकर कदम उठा रहे हैं। वे अभी अपने रिश्ते को लेकर बहुत सतर्क हैं और इसे ‘लो-की’ यानी निजी रखना चाहते हैं। दोनों को साथ में कई बार प्राइवेट मीटिंग्स में देखा गया है, लेकिन उन्होंने अभी तक सार्वजनिक रूप से कुछ भी स्वीकार नहीं किया है।

ये भी पढ़े: कुमकुम भाग्य का सफर खत्म! 11 साल बाद एकता कपूर का लोकप्रिय शो हो रहा ऑफ-एयर

वीडियो में क्या है?

धनुष और मृणाल ठाकुर का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिससे दोनों के डेटिंग की खबर बहुत तेजी से बड़ रही हैं। इस वायरल वीडियो में धनुष मृणाल का हाथ पकड़े हुए और दोनों बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे थे, जहा मृणाल भी उनके पास झुककर निजी बातें साझा कर रही थीं। इसके अलावा, इन अफवाहों को और हवा तब मिली जब धनुष अजय देवगन के साथ मृणाल की नई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्क्रीनिंग में शामिल होने मुंबई आए थे। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। कुछ लोग इस नई जोड़ी को लेकर उत्साहित हैं, तो कुछ ने इसे लेकर अपनी हैरानी जताई है।