• होम
  • मनोरंजन
  • Mahavatar Narsimha Collection : रक्षाबंधन पर फिल्म ने की छप्परफाड़ कमाई, Box Office पर तोड़ा रिकॉर्ड

Mahavatar Narsimha Collection : रक्षाबंधन पर फिल्म ने की छप्परफाड़ कमाई, Box Office पर तोड़ा रिकॉर्ड

Mahavatar Narsimha Collection
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2025 11:48:33 IST

Mahavatar Narsimha Collection : रक्षाबंधन पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। और अब 150 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब आ गई है। ‘Mahavatar Narsimha ‘ एनिमेटेड फिल्म है तो होम्बले फिल्म्स की महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली किश्त है।

पहले हफ्ते 44.75 करोड़ रुपए का collection

फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले दिन इसने सिर्फ 1.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। सैकनिल्क की मानें तो रिलीज के पहले हफ्ते ‘महावतार नरसिम्हा’ ने टोटल 44.75 करोड़ रुपए कमाए थे।।दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 73.4 करोड़ रुपए की कमाई की है।

रक्षाबंधन पर तोड़ा रिकॉर्ड

फिल्म ने 15वें दिन भी 7.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था, वहीं 16वें दिन फिल्म ने रिकॉर्ड बना डाला। फिल्म को रक्षाबंधन की छुट्टी का खूब फायदा मिला और इसने 19.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया।

रक्षा बंधन की दिन फिल्मों की कमाई

  • सैयारा- 35 करोड़
  • महावतार नरसिम्हा- 50 करोड़
  • सन ऑफ सरदार 2- 4 करोड़
  • धड़क 2- 1.40 करोड़
  • उदयपुर फाइल्स- 10 लाख
  • अंदाज 2- 19 लाख

अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘महावतार नरसिम्हा’ 150 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के करीब आ गई है। फिल्म के 16 दिनों का कुल कलेक्शन अब 145.15 करोड़ रुपए हो गया है। अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 के लिए भी ये दिन खास रहा है। वहीं इस साल की बड़ी हिट सैयारा रक्षा बंधन के मौके पर अधिक कलेक्शन करने में पिछड़ गई है।

पांच भाषाओं में रिलीज हुई ‘महावतार नरसिम्हा’

‘महावतार नरसिम्हा’ का बजट महज 15 करोड़ रुपए है। महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की इस एनिमेटेड फिल्म को अश्विन कुमार ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म पांच भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में बड़े पर्दे पर रिलीज की गई है।