• होम
  • मनोरंजन
  • भारतीय से ज्यादा तो पाकिस्तानी…जोहरान ममदानी पर बरसीं कंगना, मुस्लिम होने पर उठाए सवाल

भारतीय से ज्यादा तो पाकिस्तानी…जोहरान ममदानी पर बरसीं कंगना, मुस्लिम होने पर उठाए सवाल

kangna ranaut
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2025 15:06:03 IST

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अमेरिका के न्यूयॉर्क के मेयर पद उम्मीदवार जोहरान ममदानी को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने इसे लेकर ट्विटर पर लिखा है कि जोहरान भारतीय से ज्यादा पाकिस्तानी लगते हैं। कंगना ने इसके साथ एक वीडियो भी रीट्वीट किया, जिसे लेकर बवाल शुरू है।

हिंदू विरोधी प्रोटेस्ट

वायरल हो रहे वीडियो में जोहरान एक ऐसे प्रोटेस्ट को लीड कर रहे हैं, जिसमें हिंदुओं को गाली दिया जा रहा है। भगवान राम को भला-बुरा कहा जा रहा। कंगना लिखती हैं कि उनकी माँ मीरा नायर हैं, जो हमारी बेहतरीन फ़िल्म निर्माताओं में से एक हैं, पद्मश्री हैं और महान भारत की एक प्यारी और मशहूर बेटी हैं। उन्होंने मशहूर लेखक महमूद ममदानी (गुजराती मूल) से शादी की और बेटे का नाम ज़ोहरान है।

हिंदू को मिटाना चाहता है

कंगना आगे कहती हैं कि वह भारतीय से ज़्यादा पाकिस्तानी लगता है। उसकी हिंदू पहचान या ब्लड लाइन का क्या हुआ और अब वह हिंदू धर्म को मिटाने के लिए तैयार है। वाह, हर जगह यही कहानी है। खैर, मीरा जी से कुछ मौकों पर मुलाकात हुई। माता-पिता को बधाई।

जानिए जोहरान ममदानी को

आपको बता दें कि ममदानी का जन्म साल 1991 में युगांडा में हुआ था। उनके पिता मोहम्मद ममदानी कोलंबिया यूनिवर्सिटी के जाने-माने प्रोफ़ेसर रहे हैं। उनकी मां भारतीय-अमेरिकी फिल्म की निर्देशक मीरा नायर हैं, जो हिंदू परिवार से बिलॉन्ग करती हैं। मीरा नायर ‘मानसून वेडिंग’ और ‘सलाम बॉम्बे’ जैसी फ़िल्मों के जरिये प्रशंसा पा चुकी हैं। साल 2018 में ममदानी को अमेरिका की नागरिकता मिली थी। उनकी पत्नी सीरियाई मूल की कलाकार रमा दुवाजी हैं।

 

संविधान और संसद को लेकर जारी बहस के बीच CJI का जवाब…बताया कौन है ज्यादा ताकतवर