• होम
  • मनोरंजन
  • HINDI बोलने में कैसी दिक्कत…मराठी बोल रही काजोल का हिंदी से इनकार, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

HINDI बोलने में कैसी दिक्कत…मराठी बोल रही काजोल का हिंदी से इनकार, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Kajol is speaking Marathi refuses to speak Hindi, uproar on social media
inkhbar News
  • Last Updated: August 6, 2025 12:41:12 IST

kajol controversy : बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं. हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने हिंदी में बोलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. यह घटना मुंबई में एक अवॉर्ड शो के दौरान हुई, जब काजोल से पत्रकार ने हिंदी में जवाब देने की गुजारिश की.

क्या है मामला

काजोल इस सवाल पर गुस्से में दिखीं और उन्होंने कहा कि अभी मैं हिंदी में बोलूं? जिनको समझना है वो समझ लेंगे. इसके बाद, जब उनसे मराठी फिल्मों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि हिंदी में बता दूं, जरूर करूंगी. काजोल का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कुछ यूजर्स ने उनकी आलोचना शुरू कर दी.

ट्रोल हो रही अभिनेत्री

कुछ लोग काजोल का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कई अन्य ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा कि हम भी हिंदुस्तानी हैं, तुम्हारी फिल्में देखना छोड़ देंगे, जबकि एक और यूजर ने कहा कि मराठी में ही फिल्में बना लिया करो फिर.

ये भी पढ़ें : भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान की कहानी…फरहान अख्तर की फिल्म “120 बहादुर” का टीजर रिलीज

यह घटना उस समय सामने आई है जब महाराष्ट्र में मराठी भाषा बोलने को लेकर हाल ही में कुछ विवाद और घटनाएं सामने आई हैं. काजोल की यह टिप्पणी और उनकी प्रतिक्रिया ने एक बार फिर भाषा के मुद्दे पर बहस को जन्म दे दिया है.

सीक्रेट आतंकवादी के किरदार में आईं थी नजर

काजोल ने 5 अगस्त को अपने जन्मदिन के मौके पर राज कपूर अवॉर्ड्स इवेंट में हिस्सा लिया था, जहां वे अपनी मां तनूजा के साथ पहुंची थीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल की हाल ही में सरजमीं फिल्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी, जिसमें वह एक सीक्रेट आतंकवादी के किरदार में नजर आईं थीं.

Tags

Kajol