Shah Rukh Khan : 2023 के 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में शाहरुख खान को ‘जवान’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. यह उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उन्हें खुब सारी बधाइयां भी मिल रही है. इस सिलसिले सिलसिले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा शाहरुख खान को भेजी गई शुभकामनाएं पर दोनों की अंग्रेजी ज्ञान को लेकर बहस छेड़ दिया है.
दरअसल अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शशि थरूर ने शाहरुख को बधाई देते हुए लिखा कि नेशनल ट्रेजर ने नेशनल अवॉर्ड जीता है. शाहरुख खान को बधाई. थरूर का यह संदेश उनकी शब्दों की ख़ास शैली में था,जो अक्सर अंग्रेज़ी के उच्च और असामान्य शब्दों के उपयोग के लिए जाने जाते हैं.
शाहरुख खान ने अपने ही अंदाज में थरूर को धन्यवाद कहा. उन्होंने ट्वीट किया कि सिंपल तारीफ के लिए थैंक्यू मिस्टर थरूर. इससे ज्यादा कुछ और समझ नहीं आता Magniloquent (उच्च या भव्य शैली में बोलना या अभिव्यक्त करना) and Sesquipedalian (आलीशान). इसके साथ ही उन्होंने हंसते हुए अपने जवाब को और भी मजेदार बना दिया. शाहरुख के इस जवाब से साफ जाहिर है कि वह थरूर के शब्दों का मजाक उड़ाने के बजाय उनके खास अंदाज को पसंद करते हैं.
Thank u for the simple praise Mr Tharoor…
would not have understood something more magniloquent and sesquipedalian… ha ha https://t.co/GHAhyCYT5S— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 3, 2025
शाहरुख खान के इस सेंस ऑफ ह्यूमर को लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने कहा कि ट्विटर पर शाहरुख अपने पुराने अंदाज में वापिस आ गए.
य़े भी पढ़ें: Parliament Session : प्रियंका गांधी और राजनाथ सिंह की संसद में मुलाकात, SIR पर चर्चा की मांग की
वहीं, कुछ यूजर्स ने मजाक करते हुए कहा कि शाहरुख ने Magniloquent और Sesquipedalian जैसे शब्दों को लिखने के लिए गूगल का सहारा लिया होगा. कुछ लोग इसका मतलब जानने के लिए AI की मदद भी मांग रहे थे.