• होम
  • मनोरंजन
  • Elnaaz Norouzi: ‘बिग बॉस 19’ का 6 करोड़ का ऑफर ठुकराया क्योंकि…

Elnaaz Norouzi: ‘बिग बॉस 19’ का 6 करोड़ का ऑफर ठुकराया क्योंकि…

Elnaaz Norouzi
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2025 10:50:29 IST

Elnaaz Norouzi: टीवी की चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सेक्रेड गेम्स और द ट्रेटर्स जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज में अभिनय कर चुकी एलनाज नौरूजी को शो में आने के लिए 6 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने सम्मान के साथ ठुकरा दिया।

कौन हैं एलनाज नौरूजी?

एलनाज नौरूजी एक ईरानी मूल की एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जिन्होंने भारत में एक्टिंग करियर बनाया। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान नेटफ्लिक्स की सीरीज़ ‘सेक्रेड गेम्स’ से मिली, जिसमें उन्होंने ज़ोया मीरज़ा का किरदार निभाया था। इसके बाद वह कई वेब शोज़, फिल्मों और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में नजर आईं।

क्या था ‘बिग बॉस 19’ का ऑफर?

सूत्रों के अनुसार, सलमान खान के होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के लिए एलनाज को लाखों का नहीं, बल्कि 6 करोड़ों का ऑफर मिला था। यह रकम उन्हें शो के पूरे सीजन के लिए ऑफर की गई थी, जिसमें आम तौर पर 3-4 महीने का समय लॉक-इन रहकर बिताना होता है।

लेकिन उन्होंने क्यों ठुकरा दिया?

एलनाज ने कभी भी रियलिटी शोज़ के लिए खुद को उपयुक्त नहीं माना। उनका मानना है कि इन शोज़ में कंट्रोवर्सी और लड़ाइयों को बढ़ावा दिया जाता है, जो उनकी प्रोफेशनल छवि को नुकसान पहुंचा सकता है और वह इस समय कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, जिनमें बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों शामिल हैं। बिग बॉस जैसे शो में 3-4 महीने का समय देना संभव नहीं था।

क्या कहा एलनाज ने?

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा “बिग बॉस के लिए मुझे बहुत बड़ा अमाउंट ऑफर हुआ था, लेकिन मैंने मना कर दिया। मैं उस फेज़ में नहीं हूं जहां मैं इस तरह के शोज़ करना चाहती हूं। मैं अपने करियर में अलग तरह की भूमिकाओं को एक्सप्लोर करना चाहती हूं।” वह फिलहाल एक हॉलीवुड फिल्म ‘Hotel Tehran’ कर रही हैं, जिसमें वह Liam Neeson और Zachary Levi जैसे स्टार्स के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वो फिल्म ‘मस्ती 4’ में भी लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़े: कपिल शर्मा के ‘Caps Cafe’ पर एक बार फिर फायरिंग, गोल्डी-लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

उनका करियर प्रभावित होगा?

इस फैसले से उनके करियर में एक परिपक्वता दिखती है। एलनाज ये संदेश दे रही हैं कि वो शॉर्टकट नहीं लेना चाहतीं, बल्कि लॉन्ग टर्म ग्रोथ और इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बनाना चाहती हैं।