Bigg Boss 19: छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो Bigg Boss एक बार फिर लौट रहा है अपने 19वें सीजन के साथ। शो को हमेशा की तरह सुपरस्टार सलमान खान ही होस्ट करेंगे। शो के सेट पर तैयारियां ज़ोरों पर हैं और इस बार कंटेस्टेंट्स की लिस्ट देखकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
अभी जिन सेलेब्स के शो में एंट्री की चर्चाएं हो रही हैं उनमें राम कपूर टीवी इंडस्ट्री के सीनियर और पॉपुलर एक्टर, मुनुमन दत्ता ‘बबिता जी’ के नाम से मशहूर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस, सोशल मीडिया स्टार और एक्टर फैजल शेख, द रिबेल किड उर्फ अपूर्वा मुखिजा, पूरब झा, गौतम कपूर जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। फैंस को उनका अंदाज़ देखने का बेसब्री से इंतजार है।
सूत्रों के मुताबिक, कुछ और नामों पर भी चर्चा चल रही है जैसे कि टीवी की फेमस बहू टीना दत्ता, कॉन्ट्रोवर्शियल यूट्यूबर अरमान मलिक, सिंगर और डांसर रागिनी तिवारी
रिर्पोटस के मुताबिक Bigg Boss 19 का प्रीमियर सितंबर के तीसरे हफ्ते में होगा, और शो को कलर्स टीवी और JioCinema दोनों पर प्रसारित किया जाएगा। इस बार थीम भी कुछ हटके होने वाली है, जिसमें सोशल मीडिया के टास्क और वर्चुअल फैन्स की भूमिका खास होगी।
येे भी पढ़े: ‘सन ऑफ सरदार 2’ की मुंबई में ग्रैंड स्क्रीनिंग – सितारों से सजी शाम, नुसरत और तमन्ना ने लूटी महफिल!
खबरों की मानें तो सलमान खान इस बार कुछ नए सेगमेंट्स खुद होस्ट करेंगे जिसमें वो सीधे कंटेस्टेंट्स से जुड़ेंगे, साथ ही उनके सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर भी चर्चा करेंगे।
इस बार Bigg Boss 19 सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि सोशल मीडिया स्टार्स और टीवी इंडस्ट्री के मेल का मंच बनता नजर आएगा। अब देखना होगा कि कौन सा कंटेस्टेंट कितना टिकता है और कौन बिग बॉस के घर में बनता है जनता का चहेता।