Son Of Sardaar 2: ‘सन ऑफ सरदार 2’ 1 अगस्त 2025 यानी आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस इवेंट में फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने हिस्सा लिया और रेड कारपेट पर अपने फैशन और ग्लैमर का जलवा बिखेरा। वही बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन और मृणाल ठाकुर ने स्क्रीनिंग में एक साथ एंट्री ली।
‘सन ऑफ सरदार 2’ 2012 में आई अजय देवगन की हिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ की अगली कड़ी है। इस बार फिल्म में जहां एक ओर एक्शन और कॉमेडी का तड़का लगाया गया है, वहीं दूसरी ओर नई स्टारकास्ट के साथ ताजगी भी नजर आने वाली है। फिल्म को डायरेक्ट किया है आशीष रंजन, और इसे प्रोड्यूस है अजय देवगन फिल्म्स ने।
स्क्रीनिंग में नुसरत भरूचा ने रेड बॉडीकॉन ड्रेस पहन रखी थी, जिसमें वे बेहद ग्लैमरस नजर आईं। उनका स्टाइल और आत्मविश्वास देखते ही बनता था। कैमरों के सामने उन्होंने स्टनिंग पोज दिए और मीडिया का ध्यान आकर्षित किया। वही तमन्ना भाटिया भी इस इवेंट की शोभा बनीं। रेड टॉप और पैंट के साथ उन्होंने ट्रेडिशनल और वेस्टर्न का बेहतरीन मिक्स दिखाया। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर ने स्क्रीनिंग में एक साथ एंट्री ली और मीडिया के सवालों का जवाब दिया। दोनों के बीच की कैमिस्ट्री और बॉन्डिंग इवेंट का मुख्य आकर्षण रही। अजय ने बताया कि यह फिल्म पिछली बार से ज्यादा एक्शन-पैक्ड और मनोरंजक है।
फिल्म के डायलॉग्स पर आधारित स्पेशल फोटोबूथ रखा गया था, जहां सितारों ने फोटो क्लिक करवाई और म्यूजिक लॉन्च के दौरान गानों की लाइव परफॉर्मेंस भी दी गई। अजय देवगन ने कहा, ‘सन ऑफ सरदार 2’ सिर्फ हंसी-मजाक नहीं, इसमें इमोशंस और एक गहरा मैसेज भी है।
ये भी पढ़े: युजवेंद्र चहल बोले: “जिंदगी से थक गया था, सुसाइड तक करने की सोच रहा था” तलाक पर पहली बार खुला सच
स्क्रीनिंग के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव रिएक्शन आ रहे हैं। फैंस अजय और मृणाल की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं।
‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग ने बता दिया है कि ये फिल्म सिर्फ एक सीक्वल नहीं, बल्कि पूरे पैमाने पर एक एंटरटेनिंग धमाका होने जा रही है। अब देखना है कि दर्शकों की उम्मीदों पर यह फिल्म कितनी खरी उतरती है।