Anupam kher upcoming movie : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने खास अंदाज़ में चर्चा का विषय बन गए हैं. फिल्मों के प्रमोशन से लेकर सामाजिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने वाले अनुपम खेर ने इस बार एक हल्के-फुल्के लेकिन आम समस्या की ओर ध्यान दिलाया है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने पब्लिक प्लेसेज़ पर टॉयलेट्स के बाहर लगे साइन बोर्ड्स को लेकर अपनी कन्फ्यूजन जाहिर की.
वीडियो में अनुपम खेर कहते नजर आते हैं कि एक बात मेरी समझ में नहीं आती आज-कल, टॉयलेट्स के बाहर ये बताने के लिए कि कौन सा स्त्रियों का है और कौन सा पुरुषों का है, ऐसे-ऐसे साइन होते हैं कि थोड़ी देर के लिए तो व्यक्ति कन्फ्यूज हो जाता है. रेस्टोरेंट्स के बाहर, डबिंग थिएटर के बाहर, स्टूडियो के बाहर… सिंपल क्यों नहीं हो सकता, स्त्री-पुरुष, लेडीज-जेंट्स, जैसा कि पहले होता था.
उन्होंने बताया कि वह एक स्टूडियो के बाहर खड़े थे और वहां लगे साइन बोर्ड्स को देखकर उन्हें समझने में समय लग गया कि कौन-सा वॉशरूम महिलाओं के लिए है और कौन-सा पुरुषों के लिए. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “क्या आपके साथ भी ऐसा कन्फ्यूजन होता है?
अनुपम खेर के इस मज़ेदार लेकिन विचारणीय सवाल पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी जमकर प्रतिक्रियाएं दीं. कई यूज़र्स ने अपनी आपबीती साझा करते हुए बताया कि वे भी इस तरह की सिचुएशन में फंस चुके हैं. एक यूज़र ने कमेंट किया, जी हां, मुझे भी हुआ. गलती से मैं गलत वॉशरूम में घुस गया, फिर वापस पुरुषों के टॉयलेट में गया. मैं जल्दी में था और कुछ समझ नहीं आ रहा था. वहीं, एक अन्य ने लिखा, बिलकुल सही बात कही, सिंपल और क्लियर होना चाहिए.
इस वीडियो के ज़रिए अनुपम खेर ने न केवल एक आम समस्या की ओर ध्यान दिलाया, बल्कि सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच भी एक दिलचस्प चर्चा छेड़ दी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर हाल ही में अपनी फिल्म ‘तन्वीः द ग्रेट’ को लेकर चर्चा में रहे हैं. यह फिल्म भारतीय सेना और ऑटिज्म पर आधारित है, जिसमें एक युवा लड़की तन्वी की कहानी दिखाई गई है, जो सेना में शामिल होने का सपना देखती है. फिल्म में अनुपम खेर के साथ शुभांगी दत्त, बोमन ईरानी, करण टैकर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अनुपम खेर का यह वीडियो तरफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है