Actor Madhan Bob passes away : तमिल फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर मदन बॉब का 2 अगस्त, शनिवार को निधन हो गया। एक्टर मदन बॉब 71 साल के थे और लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने चेन्नई के अडयार स्थित अपने घर में आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैमिली के करीबी लोगों ने इस खबर की पुष्टि की है।
मदन बॉब का असली नाम एस. कृष्णमूर्ति था। उन्होंने करीब 40 साल तक तमिल फिल्मों में काम किया और अपनी खास कॉमिक टाइमिंग और चेहरे के एक्सप्रेशंस से लोगों को खूब हंसाया। 1990 और 2000 के दशक में वे हर घर का जाना-पहचाना चेहरा बन गए थे। उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें से ज्यादा फिल्मों में वे सपोर्टिंग और कॉमिक रोल करते देखे है।
मदन बॉब ने 1980 में फिल्मों इंडस्ट्री में कदम रखा था। धीरे-धीरे उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से पहचान बनाई। ‘नींगल केट्टवै’ (1984), ‘वाणमे एल्ली’ (1992), और ‘थेवर मगन’ जैसी फिल्मों में उनके काम को खूब सराहा गया। इसके बाद वे ‘सती लीलावती’, ‘चंद्रमुखी’, ‘कावलन’, ‘रन’, ‘वरलारू’ और ‘वसूले राजा MBBS’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का भी हिस्सा रहें, जिनमें उन्होंने अपने अभिनय से लोगों को खूब हंसाया।
उन्होंने रजनीकांत, कमल हासन, विजय, अजीत और सूर्या जैसे तमिल सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। उनका खास अंदाज, आंखों के एक्सप्रेशंस और मजेदार डायलॉग डिलीवरी दर्शकों को बेहद पसंद आई। फिल्मों के अलावा मदन बॉब ने टीवी पर भी काम किया करते थे।